करौं. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सोमवार दोपहर से ही पोलिंग पार्टी व सुरक्षा बल पहुंचने लगे. इसके साथ ही मतदान केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा बलों ने लोगों से क्षेत्र के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली. मतदान केंद्र में बीएलओ द्वारा वालंटियर, पुलिस बल, मतदान कर्मी व मतदान पदाधिकारी के लिए विद्यालयों में रहने की व्यवस्था की. प्रखंड के अधिकांश मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए केंद्र सुरक्षा बल की व्यवस्था की गयी है. वहीं, व्यवस्था को देखने के लिए सभी मतदान केंद्रों में थाना प्रभारी अमर कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर दुरुस्त करने का प्रयास किया. —————————————————————————— विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए प्रशासन तैयार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है