सारठ. 20 नवंबर के चुनाव को लेकर सारठ के विभिन्न मतदान केंद्रों पर दोपहर से ही पोलिंग पार्टी व सुरक्षा बल पहुंचने लगे. इसके साथ ही मतदान केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा बलों ने लोगों से क्षेत्र के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली. वहीं, सारठ डाक बंगला, मध्य विधायक बालक एवं कन्या में मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मियों ने मतदान से पूर्व की कागजी प्रक्रिया पूरी की. मतदान कर्मियों ने रोशनी कमी की वजह से सोलर लैंप के सहारे फॉर्मेट तैयार किया. बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र के सारठ एवं पालाेजोरी प्रखंड के अलावा जामताड़ा जिले के करमाटांड़ प्रखंड की 64 पंचायत अंतर्गत 336 मतदान केंद्र है, जिसमें 3 लाख 16 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त देखे गये. सारठ विधानसभा की सीमा पर बैरियर लगा कर वाहनों की सघन चेकिंग की गयी. ——————————————————————————————————————- पोलिंग बूथ के लिए पहुंचे मतदान कर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है