Pratibha Samman: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन रविवार (30 जून) को देवघर के शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसी विशाल सागर सहित मंचासीन अतिथियों, प्रायोजक प्रतिनिधियों ने सीबीएसइ, आइसीएसइ 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहित प्रभात खबर, देवघर के संपादक कमल किशोर, यूनिट हेड देवाशीष ठाकुर सहित मंचासीन अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम की शुरुआत में संपादक कमल किशाेर ने अतिथियों का स्वागत किया.
मुख्य अतिथि देवघर के डीसी ने कहा कि हमारे समाज, राज्य व राष्ट्र का भविष्य बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है. इस प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है. आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं. साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन आपने किया है. यह पहला पड़ाव है. इससे अति आत्मविश्वास में नहीं आ जायें. आगे आपको करियर बनाना है. भविष्य में आपके ऊपर काफी जिम्मेदारियां भी आयेंगी.
आपके अभिभावक आपके लिए काफी त्याग करते हैं. आपको आगे बढ़ाने में ना सिर्फ आपके स्कूल व शिक्षण संस्थान के शिक्षकों का, बल्कि सहयोगी स्टॉफ भी आपके लिए महत्वपूर्ण होते हैं. उन्हें आप कभी नहीं भूलें. आज बदलाव का दौर है. हमारे समय में रिसोर्स काफी सीमित थे. संसाधन भी काफी कम थे, लेकिन अभी आपके पास एडवांटेज है. आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे सभी प्रकार की सेवा का लाभ ले सकते हैं. इंटरनेट पढ़ायी में काफी सहयोगी बनेगा, लेकिन इसके लिए आपको चीजों को फिल्टर करने की जरूरत है.
डीसी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि क्लाइमेट के कारण देवघर के तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि पौधरोपण कीजिए और पर्यावरण को संरक्षित कीजिए. दादा-दादी, नाना-नानी की बातें टीनएजर को ज्यादा समझ नहीं आती है. आप जब बड़े होंगे, तो बेहतर समझ पायेंगे. इसलिए समय पर साेयें, नेचर के बीच समय बीतायें. स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड को छोड़ हेल्दी फूड का इस्तेमाल करें.
उन्होंने कहा कि प्रभात खबर के द्वारा प्रतिभा सम्मान का आयोजन करना निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में सरस्वती वंदना रोशनी झा ने प्रस्तुत की. एसकेपी विद्या विहार के छात्रों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. मंच संचालन प्रभात खबर, देवघर के चीफ रिपोर्टर संजीत कुमार मंडल ने किया.
3 नीतियों को हमेशा पालन करें : डॉ डी तिवारी
आइएमए, देवघर के प्रेसिडेंट डॉ डी तिवारी ने कहा कि प्रभात खबर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बहुत ही बेहतर तरीके से कर रहा है. प्रभात खबर को विकसित होते देख रहा हूं. लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि नीतियां तीन प्रकार की होती है. सरकारी नीति, सामाजिक नीति व धार्मिक नीति. सभी नीतियों का पालन होना चाहिए. मनुष्य को हैप्पी रहना चाहिए. उन्हें लोगों का सहयोग भी करते रहना चाहिए. लोगों को जीवन में हमेशा काम करते रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य पूर्ण होना चाहिए. आप जीवन में कार्यशील रहें, लोगों को सहयोग करें व रूटीन को हमेशा फॉलो करें. जीनियस की बातें अलग हैं. एवरेज लोगों को जीवन में अनुशासन की काफी जरूरत है. बदलते दौर में आज युवा हॉर्ट अटैक से जूझ रहे हैं, इसलिए अपील है कि वे नियमित व पर्याप्त नींद लें. खानापान को सही करें.
यह सम्मान आपके लिए चैलेंज है : भारतेंदु दुबे
जसीडीह पब्लिक स्कूल के निदेशक भारतेंदु दुबे ने कहा कि यह सम्मान आपके लिए चैलेंज है, ताकि आप भविष्य में बेहतर करें, समाज व देश को सही दिशा में आगे ले जाये. बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहना चाहिए. स्वस्थ रहने के लिए संतुलित भोजन करें, फास्ट फूड व जंक फूड को छोड़े. आपकी सिर्फ एक नीति होनी चाहिए, वह है सही ढंग से पढ़ाई व स्वस्थ जीवन जीयें. एक सफल इंसान वह है जो हर क्षेत्र में काम करे. आप भविष्य में बेहतर नागरिक बनें. सुंदर व स्वच्छ समाज में आपकी सहभागिता हो. देवघर के लाल अपने कार्यों में सफलता हासिल करते रहे. सभी सफल छात्रों व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं.
दायित्व बोध कराता है प्रभात खबर का सम्मान : रामसेवक सिंह गुंजन
समाजसेवी रामसेवक सिंह गुंजन ने कहा कि यह सम्मान आपको भविष्य के लिए सचेत रहने का सम्मान है. यह आपके मेहनत का ही परिणाम है. प्रभात खबर के द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह आपको दायित्व बोध कराता है. आप मेहनत करेंगे तो आपकी सफलता में हर कोई मदद करेगा. इसलिए आप अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करते हुए ईमानदार प्रयास करें. निश्चित रूप से आपको सफलता हासिल होगी. आपका यह सम्मान व सफलता समाज के लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगा.
राजनीति के क्षेत्र में भी जाये विद्यार्थी : रवि केसरी
समाजसेवी रवि केसरी ने कहा कि आज का दिन आपके भविष्य का नींव रखने का है. आप सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर, सिविल सर्विसेज के फिल्ड में जाने का सपना नहीं देखें. बल्कि देश को विकसित करने के लिए ज्यूडिसियरी के अलावा राजनीतिक के फिल्ड में भी जायें. लोग कहते हैं कि राजनीति कीचड़ है, तो उसे साफ करने के लिए कीचड़ में उतरना ही पड़ेगा. प्रभात खबर का यह सम्मान समारोह छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा. साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित करेगा.
अतिथियों को पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसी विशाल सागर को प्रभात खबर, देवघर के संपादक कमल किशोर के द्वारा पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं गोल, धनबाद के निदेशक संजय आनंद को यूनिट हेड देवाशीष ठाकुर, आइएमए, देवघर के प्रेसिडेंट डॉ डी तिवारी को संपादक, समाजसेवी रवि केसरी को विज्ञापन प्रबंधक गोरखनाथ सिंह, जसीडीह पब्लिक स्कूल के निदेशक भारतेंदु दुबे को विनीत कुमार, देवघर आइएएस एकेडमी के अमित कुमार को वरीय संवाददाता आशीष कुंदन, ओम सदाशिव कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के निदेशक डॉ भौमिक को संवाददाता अमरनाथ पोद्दार के द्वारा पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सभी मंचासीन अतिथियों को गोल, धनबाद के निदेशक संजय आनंद ने भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के ये थे प्रायोजक
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रायोजक के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम के प्रायोजक एमिटी यूनिवर्सिटी, गोल, धनबाद, ओम सदाशिव कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, देवघर आइएएस एकेडमी, मेंटोर्स एडयूजर्स, रेड्डी एलाइड इंस्टिच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, लाहंती कॉलेज थे.
Also Read
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : कोडरमा के 350 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2024: दुमका में 750 से अधिक मेधावी विद्यार्थी सम्मानित
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : खूंटी में 200 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : गढ़वा के 200 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित