संवाददाता, देवघर.
सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने नये सदर अस्पताल और पुराने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने, विस्तार करने के अलावा नयी व्यवस्था लागू करने कार्य योजना पर विमर्श किया. उन्होंने सदर अस्पताल के नक्शे को भी देखा, ताकि आने वाले दिनों में भवन का विस्तार किया जा सके. उन्होंने कहा कि, सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को काफी कमी है, जिन्हें हमें दूर करना की जरूरत है, ताकि आने वाले दिनों में अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. चिकित्सकों की कमी के वजह से दोनों जगहों पर एक साथ ओपीडी चलाना संभव नहीं हो पायेगा, ऐसे में नया और पुराना सदर अस्पताल में कुछ ओपीडी सेवा बहाल की जायेगी. पुराना सदर अस्पताल में संचालित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में कुछ ओपीडी चलाया जायेगा. यहां पर इमरजेंसी, ओपीडी, ड्रेसिंग और रक्त केंद्र संचालित होगा, इसके अलावा यहां इमरजेंसी बेड की व्यवस्था कराने को कहा. सदर अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट तैयार हो रहा है, साथ ही अन्य बेड भी बढ़ाये जायेंगे. इसके बाद यहां बेड बढ़ कर करीब 250 हो जायेंगे. इस दिशा में प्लान तैयार किया जा रहा है. कुछ मरीजों से भी बात कर गरीब मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने को कहा. उन्होंने कहा कि, आने वाले दिनों में भवन में निर्माण कार्य भी कराया जायेगा, ऐसे में सदर अस्पताल के अतिक्रमित की गयी जमीन भी मुक्त करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग में 10 से 12 सालों से एक ही जगह पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियाें का ट्रांसफर किया जायेगा. जिन कर्मियाें के खिलाफ शिकायतें मिलीं हैं, उन पर जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डिप्टी डायरेक्टर डाॅ अनिल कुमार, निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही, डीडीसी नवीन कुमार, संयुक्त सचिव ललित शुक्ला, आरडीडीएच डॉ आरएन झा, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंहा, डीएस डॉ प्रभात रंजन समेत अन्य अधिकारी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है