20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के कांता इलेक्ट्रिकल स्टोर में सेल टैक्स की रेड, संचालक ने ऑन द स्पॉट जमा कराये 3 लाख रुपये टैक्स

सेल टैक्स देवघर अंचल के संयुक्त आयुक्त दिलीप कुमार मंडल ने जानकारी दी कि प्रतिष्ठान संचालक द्वारा कैश लेजर से टैक्स पेमेंट नहीं किया जा रहा था, इसलिए यह छापामारी की गयी. प्रतिष्ठान में बहुत ज्यादा स्टॉक था. इसलिए मिलान कराने में काफी वक्त लगा.

Jharkhand News: देवघर शहर के पटेल चौक के समीप श्यामगंज रोड स्थित कांता इलेक्ट्रिकल स्टोर में अन्वेषण ब्यूरो सेल टैक्स संताल परगना व सेल टैक्स अंचल देवघर की संयुक्त टीम ने छापामारी की. यह कार्रवाई सेल टैक्स टीम ने शनिवार सुबह 11 बजे शुरू की थी, जो देर शाम 7:30 बजे तक चली. इस दौरान प्रतिष्ठान सहित उसके दो गोदामों के स्टॉक की जांच की गयी. इसमें बड़ी मात्रा में स्टॉक पाये गये हैं, जिसमें वित्तीय गड़बड़ियां भी हो सकती हैं. इस दौरान संचालक ने ऑन द स्पॉट तीन लाख रुपये टैक्स जमा कराये. 21 दिसंबर को सेल टैक्स अंचल देवघर संयुक्त आयुक्त कार्यालय में स्टॉक संबंधित कागजात के साथ प्रतिष्ठान संचालक को पहुंचकर पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है.

कागजात पेश करने के लिए 4 दिनों की मोहलत

सेल टैक्स देवघर अंचल के संयुक्त आयुक्त दिलीप कुमार मंडल ने जानकारी दी कि प्रतिष्ठान संचालक द्वारा कैश लेजर से टैक्स पेमेंट नहीं किया जा रहा था, इसलिए यह छापामारी की गयी. प्रतिष्ठान में बहुत ज्यादा स्टॉक था. इसलिए मिलान कराने में काफी वक्त लगा. प्रतिष्ठान संचालक लक्ष्मीकांत झा द्वारा बताया गया कि एकाउंटेंट नहीं है. इसलिए कागजात प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा गया है. ऐसे में छापामारी टीम द्वारा चार दिनों का समय प्रतिष्ठान संचालक को कागजात प्रस्तुत करने के लिए दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News: खेल को बढ़ावा देने के लिए बनेगी खेल नीति, जल्द ही होगा क्रिकेट मैच, DC ने दिए ये निर्देश

21 दिसंबर को पक्ष रखने के निर्देश

21 दिसंबर को सेल टैक्स अंचल देवघर संयुक्त आयुक्त कार्यालय में स्टॉक संबंधित कागजात के साथ प्रतिष्ठान संचालक को पहुंचकर पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल प्रतिष्ठान संचालक द्वारा ऑन द स्पॉट तीन लाख रुपये का टैक्स भुगतान किया गया है. छापामारी टीम में सेल टैक्स संयुक्त आयुक्त के अलावा सेल टैक्स सहायक आयुक्त संजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राज्य कर पदाधिकारी देवाशीष कुमार, सुरजीत कुमार, रंजीता कुमारी, अन्वेषण कार्यालय के राज्यकर पदाधिकारी केके महतो व अन्य शामिल थे.

Also Read: इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर को लेकर अमेरिकी कंपनी से MoU, देश में बनेंगे आधुनिक हथियार, झारखंड में लगेगा प्लांट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें