संवाददाता, देवघर : देवघर जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय संताल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सह जिला प्राधिकरण के महासचिव युधिष्ठिर राय, उपाध्यक्ष जवाहर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, डॉ गौरी शंकर व मृणाल कुमार ने बैडमिंटन खेल कर किया. इसमें संताल परगना के सभी जिलों से कुल 180 बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता अंडर-13, अंडर-15, अंडर-19, 40 प्लस, 50 प्लस महिला- पुरुष वर्गों में आयोजित की गयी है. सभी वर्गों के विजयी खिलाड़ियों को रविवार को इनाम राशि, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा. मुख्य अतिथि युधिष्ठिर राय ने कहा कि बैडमिंटन खेल में दिमाग, फूर्ति और ताकत तीनों की जरूरत पड़ती है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भाव से खेलने की सलाह दी. बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने कि इस तरह के आयोजन से जिला के खिलाड़ियों के बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. मंच का संचालन कोषाध्यक्ष संचालन धर्मेंद्र देव ने किया. मौके पर कृष्ण कुमार वर्णवाल, सुरेशानंद झा, अभय यादव, सचिव कनिष्क कश्यप, रवि कुमार, यश गुप्ता, अंकेश कुमार, राहुल साह, राहुल, राजा, हर्ष, अशोक बलियासे, बिट्टू, ज्ञान शाही आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स – शनिवार सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक होंगे मैच – रविवार को होगा फाइनल मुकाबला सह पुरस्कार वितरण – संताल परगना के 180 बालक व बालिका खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है