22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गोड्डा में खुलेगी संताल परगना की पहली सीमेंट फैक्ट्री, अदाणी पावर प्लांट की राख से बनेगा अंबुजा सीमेंट

अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स द्वारा एक हजार करोड़ रुपये का निवेश कर गोड्डा में सीमेंट फैक्ट्री लगायी जाएगी. फैक्ट्री खुलने से बड़ी संख्या में लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

देवघर: संताल परगना की पहली सीमेंट फैक्ट्री गोड्डा के मोतिया गांव में खुलेगी. अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स एक हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ गोड्डा में सीमेंट फैक्ट्री लगाने की घोषणा अंतिम रूप से कर दी है. गोड्डा में संचालित अदाणी पावर प्लांट के कोयले की राख (फ्लाई ऐश) से अंबुजा सीमेंट तैयार की जायेगी. यह अत्याधुनिक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट होगा. पावर प्लांट के फ्लाई ऐश का उपयोग सीमेंट निर्माण में होने से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को रोका जायेगा. साथ ही संताल परगना में सर्कुलर इकोनॉमी में बेहतर योगदान होगा. इस फैक्टरी में प्रतिवर्ष 4 मिलियन टन सीमेंट उत्पादन की क्षमता होगी. यह प्रोजेक्ट झारखंड राज्य में समावेशी व बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगी. इस यूनिट से शुरुआत में 2,500 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रोजगार बढ़ाने के लिए दिया था प्रस्ताव
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने गोड्डा में रोजगार बढ़ाने के साथ-साथ अदाणी पावर प्लांट में प्रयोग होने वाले कोयले के राख से प्रदूषण की रोकथाम के उद्देश्य से सीमेंट फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव अदाणी ग्रुप को दिया था. इसके बाद कंपनी ने इस प्रस्ताव की मंजूरी दी. अंबुजा सीमेंट्स बिजनेस के सीइओ अजय कपूर ने बताया कि यह यूनिट राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी. इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करेगी. कंपनी इस प्रोजेक्ट को सफल करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है. अंबुजा सीमेंट्स का झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण हिस्सा है.

Gautam Adani ने एलएनजी पर लगाया बड़ा दांव, अदाणी टोटल गैस के शेयर में दिखेगा एक्शन

गोड्डा में लगेगी सीमेंट फैक्ट्री
गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि मेरे प्रस्ताव पर अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स एक हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ गोड्डा में सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए कंपनी तैयार है. यह फैक्ट्री खुलने से हजारों लोगों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार मिलेगा. इसेक साथ ही कोयले की राख का उपयोग सीमेंट निर्माण में होने से प्रदूषण फैलने पर भी रोक लग जायेगा. यह फैक्ट्री से संताल परगना में औद्योगिक क्रांति के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

झारखंड: गोंदलपुरा खनन परियोजना के पुनर्वास व भूमि अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा, अधिकारी बोले, मिलेगा रोजगार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें