मधुपुर . स्थानीय डाक बंगला मैदान में मंगलवार को 15 अगस्त के राजकीय समारोह की तैयारी को लेकर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया. एसडीओ आशीष अग्रवाल व एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा की देख-रेख में सभी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने पैरेड किया. वहीं सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय द्वारा किये गये पैरेड में हुई कुछ कमी को वहां उपस्थित इंस्पेक्टर इंचार्ज सतीश कुमार गोराई व भारत स्काउ्टस एंड गाइड्स के लीडर नंद किशोर शर्मा ने दूर किया. मौके पर इंस्पेक्टर इंचार्ज ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम को देखने के बाद सभी विद्यालयों के शिक्षक व बच्चों से कहा कि विद्यालयों ने कड़ी मेहनत के साथ आज अपना रिहर्सल दिया है. सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन जहां कुछ कमी दिखी हो उसको बाकी बचे दिनों में सुधार करें. ताकि 15 अगस्त को एक बेहतर प्रदर्शन के साथ आप सभी सफलता प्राप्त करें. उन्होंने सभी विद्यालयों के शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वही स्काउट के नंद किशोर शर्मा ने सभी विद्यालयों को बताया कि किस प्रकार मुख्य अतिथि को सलामी देना, झंडे को कितना झुकाना है, साथ ही बैंड के सही इस्तेमाल के बारे में बताया . भारत स्काउट के दीपक मिश्रा व अरबाज अली सहित अन्य सदस्यों ने पूरे कार्यक्रम में विद्यालयों को कहा कि किस प्रकार एक दूसरे के आगे-पीछे रहना है, उसकी जानकारी दी. मौके पर आयोजन समिति के संयोजक अरविंद कुमार, सचिव महेंद्र घोष, शाहिद इल्मी, फैयाज कैशर, मो. शाहिद, रामसेवक पासवान, सुचेता घोष, अजय पाठक, कमरान, मुमताज समेत विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है