सारवां. झारखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रखंड की 14 पंचायतों में तीन अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में पंचायत भवनों में किया गया. वहीं मुखिया और पंचायत सचिव व वीएलई ने भी लोगों की मदद की. योजना का लाभ लेने को लेकर पंचायत भवनों में सुबह नौ बजे से ही 21 से 49 वर्ष की महिलाएं रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कतार में लग गयी. ऑनलाइन कार्य आरंभ होते ही कतार में लगी महिला बहनों ने अपना फार्म जमा करना आरंभ कर दिया. कुछ देर के लिए कुछ पंचायतों में सर्वर ने काम किया. लेकिन अधिकांश पंचायतों में सर्वर डाउन रहने पर तीन से चार घंटे तक महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान वीएलई के साथ मुखियाओं ने बीडीओ को सूचना दी, जिसके बाद बीडीओ ने विभिन्न पंचायत भवनों में पहुंच कर सर्वर का जायजा लिया. कई पंचायत भवनों में कर्मियों के साथ महिलाओं की बकझक भी हुई. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कुछ देर के लिये सर्वर चला फिर जो बंद हुआ तो खुला ही नहीं जब तक सर्वर नहीं चलेगा तो ऑनलाइन किस प्रकार किया जायेगा. हार कर महिलाओं ने अपने पंचायत भवनों में अपने आवेदन अगले दिन के लिए जमा करा दिया और घर वापस चली गयी. मिली जानकारी के अनुसार 14 पंचायतों में मात्र 12 महिलाओं का फॉर्म ही ऑनलाइन हो सका. कर्मियों ने बताया कि निजी कंपनियों के सर्वर भी डाउन रहा, जिसके कारण महिलाओं को परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है