25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज देवघर में उतरेगा शिवलोक, बाबा की निकलेगी भव्य बारात, भोजपुरी के ये सितारे होंगे शामिल

शिव बारात में शामिल होने भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे व पवन सिंह दोपहर एक बजे दिल्ली से देवघर आयेंगे.

देवघर : बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात निकलेगी. पूरा देवघर सज-धजकर तैयार है. शिव बारात को देखने के लिए गुरुवार की शाम से देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचने लगे हैं. देवघर के 90 फीसदी होटलों में कमरे फुल हो चुके हैं. प्रशासन ने शिव बारात को लेकर कड़ी-सुरक्षा व्यवस्था की है. 150 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. दो हजार से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के नेतृत्व में महाशिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा देवघर के केकेएन स्टेडियम से शाम छह बजे भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. इस वर्ष शिव बारात में भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे व पवन सिंह शामिल रहेंगे. शिव बारात को लेकर पूरे देवघर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देवघर में अयोध्या की तर्ज पर लाइट से श्रीराम मंदिर बनाया गया है. बारात में कुल 45 देवी-देवताओं सहित सात दैत्यों की झांकी को शामिल किया जायेगा. साथ ही पांच राक्षस के पात्र पैदल बारात में भ्रमण करेंगे. बारात का मुख्य आकर्षण का केंद्र तंबकासुर नशामुक्ति का संदेश देगा. शिव बारात में 60 घोड़े, छह ऊंट व आठ बग्घियां शामिल होंगी. इस वर्ष बारात में दिल्ली की क्राउड मैनेजमेंट एजेंसी क्रेयांस की टीम द्वारा पूरे बारात को व्यवस्थित तरीके से निकाली जायेगी.

बारात में बजेंगे नासिक व उज्जैन का ढोल

पूरे बारात में नासिक व उज्जैन का ढोल आकर्षण का केंद्र रहेगा. दोनों शहर से बैंड पार्टी पहुंच चुकी है. इसमें महिला व पुरुष परिधान के साथ ढोल बजायेंगे. पहली बार शिव बारात में फूलों की बारिश की व्यवस्था की जा रही है. शिव बारात रूट में पांच जगहों पर गेट से ही बारातियों का स्वागत पुष्प वर्षा से होगा. हावड़ा से हजारों किलो फूल देवघर मंगवाये जा रहे हैं.

क्यूआर कोड से बाबा बैद्यनाथ के साथ ले पायेंगे फोटो

टावर चौक के पास थ्री डी स्क्रीन लगाये गये हैं, जिसमें नयी टेक्नोलॉजी के साथ लोग सेल्फी ले पायेंगे. इस सेल्फी प्वाइंट का नाम सेल्फी विद बाबा बैद्यनाथ दिया गया है. सेल्फी प्वाइंट में क्यूआर कोड रहेगा. इसमें जैसे ही कोई व्यक्ति सेल्फी लेगा, तो उन्हें बाबा बैद्यनाथ मंदिर के साथ फोटो मिल जायेगा. साथ ही महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के सोशल मीडिया पेज पर भी क्यूआर कोड के जरिये फोटो आ जायेगा. लोग पीएम नरेंद्र मोदी व सांसद डॉ निशिकांत दुबे के फोटो के साथ भी इस क्यूआर कोड के जरिये सेल्फी ले पायेंगे.

12 सेल्फी प्वाइंट बनाये गये

शिव बारात रूट सहित शहर के अलग-अलग स्थानों पर में कुल 12 सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं. इन सेल्फी प्वाइंट पर अलग-अलग धार्मिक व आकर्षक लुक के साथ श्रद्धालु इस सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ले पायेंगे. ये सेल्फी प्वाइंट खुली जगह पर बनाये गये हैं.


दोपहर एक बजे पहुंचेंगे भोजपुर स्टार मनोज तिवारी, निरहुआ, पवन सिंह व आम्रपाली दुबे

शिव बारात में शामिल होने भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे व पवन सिंह दोपहर एक बजे दिल्ली से देवघर आयेंगे. दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पर पांचों भोजपुरी स्टार लैंड करने के बाद सीधे मेहर गार्डन पहुंचेंगे. मेहर गार्डन में आराम करने के बाद शाम छह बजे केकेएन स्टेडियम पहुंचेंगे व बारात में शामिल हो जायेंगे. बारात में सबसे आगे मंगल कलश व सांसद डॉ निशिकांत दुबे रहेंगे. उसके बाद सभी भोजपुरी कलाकार खुली जीप में लोगों का अभिवादन करेंगे. पूरे बारात रूट में ये सभी कलाकारी भ्रमण करेंगे व दूसरे दिन एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बारात में सभी वालेंटियर्स को महाशिवरात्रि समिति की ओर टी-शर्ट दिये गये हैं.

क्या कहा सांसद निशिकांत ने

देवघर में शिव बारात की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इसे भव्य रूप दिया जा रहा है. इस वर्ष शिव बारात को व्यवस्थित तरीके से समय पर निकाला जा रहा है. बारात में कई भोजपुरी कलाकार शामिल हो रहे हैं. पहली बार बारातियों का स्वागत पुष्पवर्षा से किया जायेगा. सभी श्रद्धालुओं से आग्रह होगा कि इस बारात को देखने आयें व पुण्य के भागी बनें.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें