28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2023: देवघर डीसी का सभी रूटलाइन में विशेष साफ-सफाई का निर्देश, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के सुलभ एवं सुरक्षित जलार्पण को लेकर देवघर डीसी मंजूनाथ भंजत्री ने बैठक में कई दिशा-निर्देश दिये. कहा कि नंदन पहाड़ से कुमैठा रूटलाइन में कंकड़ व पत्थर की वजह से श्रद्धालुओं को चलने में असुविधा ना हो, इस पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया.

Sawan 2023: राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के दौरान श्रद्धालुओं के सुलभ एवं सुरक्षित जलार्पण को लेकर डीसी मंजूनाथ भंजत्री की अध्यक्षता में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने रूटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए इंतजामों पर चर्चा करते हुए आगामी रविवार, सोमवार और मंगलवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं को लेकर किये गए कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिये.

नंदन पहाड़ से कुमैठा रूटलाइन में श्रद्धालुओं को मिले विशेष सुविधा

इसके अलावे बैठक के दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बाघमारा बस स्टैंड के समीप टेंट सिटी परिसर में और शौचालय निर्माण कराने के अलावा टेंट सिटी परिसर को और हवादार बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. साथ ही संपूर्ण रूटलाइन में विशेष साफ-सफाई के अलावा नंदन पहाड़ से कुमैठा स्टेडियम तक छोटे-छोटे बालू के कण को झाड़ू लगा कर हटाने का भी निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को चलने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. वहीं, मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थलों पर आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ और सीआरपीएफ की महिला बटालियन को प्रतिनियुक्त करने का भी निदेश दिया.

24 घंटे एक्टिव मोड में काम करेगा सूचना केंद्र

साथ ही आगामी रविवार, सोमवार और मंगलवार को बाबा नगरी में जलार्पण करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया. डीसी ने स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा मेला क्षेत्र में सभी 31 सूचना केंद्रों को एक्टिव मोड में 24 घंटे कार्य करने का निर्देश दिया.

Also Read: PHOTOS: भोले बाबा पर जल अर्पित कर गदगद दिखे कांवरिये, गुरुवार से शिवगंगा में लेजर शो, यहां पढ़ें पूरी खबर

बाबानगरी में आये श्रद्धालुओं से सेवाभाव एवं विनम्रता से पेश आने का निर्देश

बैठक के दौरान डीसी ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केंद्रीय बल एवं पुलिस बल के जवानों को निदेशित किया कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं से सेवा-भाव एवं विनम्रता से पेश आयें, ताकि श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति लेकर वापस जाये. उन्होंने मेला क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रेस्ट फिडिंग कॉनर एवं महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना केंद्रों के साथ स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क सेनेटरी पैड की वस्तुस्थिति से अवगत हुए.

सीसीटीवी कैमरा एवं आईएमसीआर कंट्रोल रूम को एक्टिव रखने का निर्देश

उन्होंने संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सभी सीसीटीवी कैमरा एवं आईएमसीआर कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया. डीसी ने श्रावणी मेला के दौरान आने वाले दिनों में होने वाली अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर आपसी समन्वय के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक्टिव रहने का निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को दिया.

बैठक में ये थे उपस्थित

इस बैठक में डीडीसी डॉ ताराचंद के अलावा अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्त्ता परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, जिला अपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सीआरपीएफ एवं एनडीआरएफ के कमांडेंट एवं रूटलाइन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: PHOTOS: शिवमय हुई बाबा नगरी, पहले दिन 1.13 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक, कांवरियों की सुविधा का विशेष ख्याल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें