25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela 2024 : रांची के पहाड़ी बाबा की हुई भव्य संध्या महाआरती, बम भोले के जयघोष से गूंजा पहाड़ी मंदिर

Shravani Mela 2024: सावन की तीसरी सोमवारी पर देवघर में बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए केसरिया सैलाब उमड़ा है. बाबा पर जलार्पण के लिए कांवरिये बेकरार दिख रहे हैं. श्रावणी मेले से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ...

लाइव अपडेट

रांची के पहाड़ी बाबा की हुई भव्य संध्या महाआरती, बम भोले के जयघोष से गूंजा पहाड़ी मंदिर

रांची: सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर पहाड़ी मंदिर में भव्य संध्या महाआरती की गयी. इस मौके पर नंद किशोर सिंह चंदेल, राजेश सिंह सन्नी, उज्जवल कुमार सिन्हा,रंजन यादव ,संजय सिंह,सचिन कुमार, कुलदीप, विनय सिंह, लखन कुमार, अमन ठाकुर,काजल ठाकुर, बबीता सिंह, कृष्णा, रिना सिंह,संध्या देवी, सविता देवी, मंजुला,प्रियंका सिंह, रीता देवी, पूनम कुमारी, दीपमाला वर्मा,पूजा सिंह, आशुतोष द्विवेदी ,श्याम सिंह, सिद्धार्थ,कमलेश यादव, मंतोष यादव, विशाल सिंह, बासु बेरा,अजीत सिंह टिंकू पूनम यादव, अजीत कुमार, आयुष सिंह, गोल मंडल, रवि यादव, अमित कुमार, अवधेश सिंह, विजय पाण्डे, सुजल सोनी, क्षितिज मिश्रा समेत अन्य थे.

सावन की तीसरी सोमवारी पर रांची के पहाड़ी बाबा को जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु

रांची: सावन की तीसरी सोमवारी पर पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक के लिए रविवार की रात से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. पहाड़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष एनएन पांडेय, सचिव राकेश सिन्हा, वित्त प्रभारी राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह, हेम सिंह, राजेन्द्र सिंह, अजय सिंह, अंकित, संजना शर्मा, अर्चना मिर्धा, उर्मिला चौधरी, राजकुमार तलेजा, दीपक नंन्दा, मंदिर पुजारी मनोज मिश्रा, पिंटू बाबा, मणिकांत पाठक, राधा मोहन पाठक, मंदिर स्टाफ प्रदीप ठाकुर, शेरू, स्वपना चटर्जी, शुभाशीष चटर्जी आदि मौजूद थे.

शिवमय हैं झारखंड के सभी शिवालय

देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम, दुमका का बासुकिनाथ धाम और रांची का पहाड़ी मंदिर समेत सभी शिवालय शिवमय हैं. श्रद्धालु भगवान शिव के वेश में भी नजर आ रहे हैं.

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहे शिवालय

सावन की तीसरी सोमवारी पर हर-हर महादेव से शिवालय गूंज रहे हैं. श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. पूरा झारखंड शिवमय दिख रहा है.

Shravani Mela LIVE: बाबा मंदिर में उमड़ रही कांवरियों की भीड़

श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुल्तानगंज से लाए गए गंगाजल को बाबा मंदिर के प्रांगण में बने अर्घा में डाल रहे हैं.

Shravani Mela LIVE: 150 किलो का कांवर लेकर आए बंगाल के शिवभक्त

पश्चिम बंगाल से शिवभक्तों का एक जत्था देवघर पहुंचा. जत्था 150 किलो का कांवर लेकर आया है. यह भारी-भरकम कांवर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह जत्था बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे बेलूड़ से आया है.

Shravani Mela LIVE: लगातार देवघर में प्रवेश कर रहा कांवरियों का हुजूम

श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी को सुबह से कांवरियों का हुजूम उमड़ रहा है. कांवरिया पथ पर कांवरियों का आना लगातार जारी है. प्रशासन ने सुगम जलार्पण के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.

Shravani Mela 2024 LIVE: सुरक्षा में तैनात है एटीएस, एनडीआरफ, सीआरपीएफ, और झारखंड पुलिस के जवान

सोमवारी की भीड़ को देखते हुए बाबा नगरी देवघर में पुलिस फोर्स को मुस्तैद रखा गया है. एटीएस, सीआरपीएफ, एनडीआरफ और झारखंड पुलिस के जवान एवं पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं. कांवरिया रूट लाइन में कतार को व्यवस्थित करने में बहुत परेशानी हो रही है, क्योंकि भीड़ इतनी अधिक है कि कतार 4-5 लाइन में चल रही है.

Shravani Mela LIVE: सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से की जा रही है भीड़ की मॉनिटरिंग

कांवरियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे की सहायता ली है. कंपोजिट कंट्रोल रूम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग प्रशासनिक पदाधिकारी कर रहे हैं.

Shravani Mela 2024 Live: ढाई लाख से अधिक कांवरिया पहुंचे बाबा धाम

श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर बाबा धाम कांवरियों की भारी भीड़ है. 2.5 लाख से अधिक कांवरिया बाबाधाम पहुंच गए हैं. 8 से 10 किलोमीटर लंबी कतार लग गई है. सुबह 4:00 बजे आम भक्तों ने जलार्पण शुरू किया.

Shravani Mela 2024 Live: रूट लाइन में कांवरियों के बीच मारपीट

हनुमान टिकरी में कतार में खड़े दो कांवरियों के ग्रुप के बीच अचानक से मारपीट हो गयी. हालांकि मौके पर तैनात कुछ जवानों ने रूट लाइन में जाकर मामले को शांत कराया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, चंद्र एंक्लेव के आगे अचानक से कांवरियों में यह बात फैल गयी की कांवरियों के लाइन को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके बाद सभी कांवरिया अचानक से खड़े हो गये और चिल्लाने लगे, बाद में सच्चाई पता चलने के बाद सभी बैठने लगे. इसी बीच कांवरियों के दो गुटों में बैठने और जगह को लेकर मारपीट शुरू हो गयी. में एक कांवरिये की जमकर पिटायी कर दी गयी, बाद में पुलिस ने रूट लाइन में जाकर मामले को शांत कराया.

Shravani Mela 2024 Live: चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की ड्यूटी

कांवरियों की अपार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट लाइन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर आये कांवरिये उत्साह के साथ अरघा में जल अर्पित करने के लिए बाबा का जयकारा लगा रहे हैं. महिलाएं भी समूह में बाबा के गीत गा रहीं हैं. बाबा के जयकारे व गीतों से रूटलाइन का वातावरण मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. देवघर में पिछले दो दिनों तक की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. सिंथेटिक रस्सी के सहारे वाहनों को नियंत्रित करने में ऑन ड्यूटी पुलिस के जवान पूरी तत्परता के साथ जुटे हैं.

Shravani Mela 2024 Live: नंदनपहाड़ रिंग रोड में देर रात लगायी गयी कतार

जलाभिषेक के लिए कांवरियों की कतार लगने का सिलसिला रविवार की रात 10 बजे से ही रूटलाइन में शुरू हो गयी थी. रूट लाइन बीएड कॉलेज, आरके मिशन चौक, तिवारी चौक, चिल्ड्रेन पार्क, शिवराम झा चौक तक कांवरियों का लंबा जत्था लग गया था. कांवरियों की भीड़ बढ़ने के बाद भी कुमैठा की ओर जानी वाली लाइन को खाली रखा गया था. बरमसिया से पहले ही कांवरियों की कतार को रोक दिया गया था. रात करीब 11:30 बजे तक परमेश्वर दयाल रोड में कांवरियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया था. एक अनुमान के मुताबिक, रूट लाइन में प्रत्येक मिनट 100 से ज्यादा कांवरियों का फ्लो हो रहा था.

Shravani Mela 2024 Live: 1.88 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण

आज की सावन की तीसरी सोमवारी है. इस अवसर पर कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. कांवरिया पथ हो या बाबाधाम का मेला क्षेत्र, चारों ओर गेरुआ वस्त्रधारियों का सैलाब दिख रहा है. रविवार देर रात तक 2 लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम पहुंच चुके थे. देर रात करीब 10 बजे पट बंद होने तक 1.88 लाख कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें