16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में डेंगू के छह संदिग्ध मरीज मिले, नहीं हो रही सैंपलिंग

देवघर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. एक सप्ताह संभावित डेंगू व चिकनगुनिया के सात मरीज मिले हैं.

संवाददाता, देवघर जिले में डेंगू का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है. अबतक करीब 20 संदिग्ध लोगों की जानकारी निजी क्लिनिक की ओर से स्वास्थ्य विभाग को दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें कई डेंगू संदिग्ध मरीजों की सैपलिंग भी नहीं हो सकी है. ऐसे में डेंगू के मरीजों के बढ़ने की संभावना है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक सप्ताह के अंतर्गत जिले में संभावित डेंगू व चिकनगुनिया के सात मरीज मिले हैं. साथ ही कुंडा क्षेत्र से एक मलेरिया मरीज मिला है. इसमें बैजनाथपुर से दो, वीआइपी चौक से एक, झौंसागढ़ी से एक, एक पुलिसकर्मी तथा एक जसीडीह केनमनकाठी क्षेत्र का है, लेकिन अबतक सभी की सैंपलिंग नहीं हो सकी है. जबकि डेंगू से ग्रसित मरीजों के प्लेटलेट्स तेजी से घटते हैं, ऐसे में उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. संभावित डेंगू मरीजों की नहीं होने से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. इस संबंध में जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार ने कहा कि सैंपलिंग करायी जा रही है. कुछ सैंपल आये है, जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें