16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue Fever: देवघर में डेंगू के और 16 मरीजों की पुष्टि, मिले 47 नये संभावित मरीज

देवघर से रांची भेजे गए 54 संभावित मरीजों के सैंपल की जांच रिपोर्ट में 16 की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है. इन मरीजों में 12 देवघर जिले के हैं, जबकि चार अन्य जिले व राज्य के हैं. अब देवघर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ कर 39 हो गयी है, जबकि चिकनगुनिया मरीजों की संख्या 10 है.

Dengue Fever in Deoghar: डेंगू के 54 संभावित मरीजों के सैंपल की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को रिम्स रांची से देवघर स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी है. इसमें 16 लोगों को डेंगू पॉजिटिव बताया गया है. इन मरीजों में 12 देवघर जिले के हैं, जबकि चार अन्य जिले व राज्य के हैं. यह जानकारी जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मिली डेंगू की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद जिला में अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ कर 39 हो गयी है, जबकि चिकनगुनिया मरीजों की संख्या 10 है. वहीं अन्य जिले व राज्य के डेंगू मरीजों की संख्या 13 है तथा चिकनगुनिया मरीजों की संख्या दो है.

देवघर में मिले डेंगू के 47 नये संभावित मरीज, लिये गये सैंपल

शुक्रवार को जिले में डेंगू के 47 नये संभावित मरीज मिले हैं. इनमें देवघर के 41 और अन्य जिलों के छह संभावित मरीज हैं. यह जानकारी जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि, देवघर के 41 मरीजों में देवघर शहरी क्षेत्र के 34, जसीडीह के चार, मोहनपुर के दो और एक सारवां का है. अन्य जिलों से मिले संभावित मरीजों में बांका के दो, भागलपुर के एक, दुमका के दो और गिरिडीह के एक हैं. उन्होंने बताया कि, 41 संदिग्ध लोगों का सैंपल लिया गया है.

सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में एनेस्थेटिक नहीं, लौटा दिये गये कई सिजेरियन मरीज

देवघर सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में एनेस्थेटिक डॉक्टर नहीं रहने के कारण यहां आने वाले सिजेरियन मरीजों को बाहर भेजते देखा गया. अस्पताल आने पर मरीजों व उनके परिजनों को पता चला कि यहां प्रतिनियुक्त एनेस्थेटिक डॉक्टर डॉ निताशा मातृत्व अवकाश पर चली गयी है. पिछले चार दिनों से उनके अवकाश पर रहने के बाद भी उनकी जगह दूसरे डॉक्टर को नहीं लगाया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह से दोपहर तक करीब 20 से अधिक सिजेरियन मरीज को बाहर भेजा जा चुका था. इधर, इस संबंध में डीएस प्रभात रंजन ने बताया कि, डॉक्टर की कमी तो है ही, लेकिन मामले को लेकर तीन दिन पहले ही डॉ प्रियंका की ड्यूटी लगा दी गयी है. इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया है. वर्तमान में डॉ प्रियंका मधुपुर में पदस्थापित हैं. वहां से रिलीज होते ही आकर योगदान करेंगी. मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी.

Also Read: झारखंड में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, लापरवाह हो रहा स्वास्थ्य विभाग, देखें कुछ जिलों के हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें