16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला के शिविरों में अबतक 1.34 लाख कांवरियों का हुआ इलाज

श्रावणी मेले के 35 स्थायी व अस्थायी स्वास्थ्य शिविर संचालित हाे रहे हैं. इनमें 21 जुलाई से 10 अगस्त तक इन शिविरों में 1,34,172 कांवरियों का इलाज किया गया.

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांवरियों की सुविधा के लिए 35 स्थायी व अस्थायी स्वास्थ्य शिविर संचालित हाे रहे हैं. इनमें चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है, ताकि कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. 21 जुलाई से 10 अगस्त तक इन शिविरों में 1,34,172 कांवरियों का इलाज किया गया. इसमें 11 स्थायी और अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों में 868 कांवरियों को भर्ती कर इलाज किया गया. वहीं इन शिविरों से सदर अस्पताल के लिए 524 कांवरियों को रेफर किया गया, जबकि अबतक चार कांवरियों की मौत हो चुकी है. शिविरों में इलाज किये गये 1,34,172 कांवरियों में 92,406 पुरुष, 35,920 महिलायें और 5,846 बच्चों का प्राथमिक इलाज किया गया है. वहीं 524 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. इसके अलावा 868 भर्ती कांवरियों में 564 पुरुष, 284 महिलाएं व 20 बच्चे शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें