मोहनपुर. आदिवासी दिवस पर शनिवार को प्लस टू विद्यालय मोहनपुर के इको क्लब के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने विद्यालय के सामने वन विभाग की जमीन पर एक वृक्ष अपने मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधे लगाये. विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि आदिवासी दिवस पर विद्यालय के दो सौ छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाये. वहीं सभी छात्र-छात्राओं को पौधे लगाने के महत्व बताये गये. मौके पर वनरक्षी तपन मिश्रा, शिक्षक अनीस कुमार, गुंजन विकास, रोशन कुमार, विकास कुमार, सागर सुमन, दिलीप अग्रवाल, अनिल कुमार, शितांशु शेखर, पूनम सिन्हा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है