9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुष वर्ग में संदेश ऑल राउंडर एवं महिलाओं में कालीमुनी बनीं चैंपियन

सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

चितरा. चितरा कोलियरी के स्टेडियम में शनिवार को जोनल स्पोर्ट्स 2024-25 प्रतियोगिता का आयोजित किया गया. स्पाेर्ट्स इवेंट में कोलियरी में कार्यरत पुरुष व महिला कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतिभागियों के बीच हम्मर थ्रो, डिस्कस थ्रो, 1500 मीटर साइकिल रेस, लॉन्ग जंप, शॉटपुट, ट्रिपल जंप, 800 मीटर रेस, रिले 200 मीटर रेस, घड़ा दौड़ तीरंदाजी समय अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, दूसरी ओर प्रतियोगिता के समापन पर संबंधित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के अनुसार मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोलियरी महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे, विशिष्ट अतिथि कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस के पधान, वरीय कार्मिक प्रबंधक शम्स रहमान, सहायक कार्मिक प्रबंधक विनय कुमार शर्मा, मनीष कुमार, चिकित्सक डॉ सुभाष कुमार मंडल, जेसीसी सदस्य, बलदेव महतो, गुरुदेव भंडारी की ओर से सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया. बतादें कि ऑलराउंडर चैंपियन ट्रॉफी ईसीएल कर्मचारी संदेश कुमार एवं महिला वर्ग के कर्मचारियों में चैंपियन बनी कोलियरी डिस्पेंसरी कर्मी कालीमुनी हेंब्रम को महाप्रबंधक ने मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं, जीएम ओम प्रकाश चौबे ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल ईसीएल परिवार के सभी प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके लिए सभी बधाई को बधाई देता हूं. वहीं, निर्णायक की भूमिका अनवर हुसैन, राजेश राय, कृष्णा महतो, कृष्ण गोपाल तिवारी, शैलेंद्र भोक्ता, विकास कुमार निभा रहे थे. प्रतियोगिता में ज्ञानेंद्र कुमार, संदीप शंकर, हाेपना मरांडी, गणेश राय, सिंधु सिंह, श्याम सुंदर टुडू, जिमी मझियान, बेबी देवी, कैलाश, राजकुमार मेश्राम, राजू दास सहित दर्जनों ईसीएल कर्मियों ने भी हिस्सा लिया. मौके पर यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, योगेश राय, सुबोध कुमार महतो, कृष्णा सिंह समेत कोयला कर्मी मौजूद थे. ————————– एसपी माइंस में जोनल स्पोर्ट्स 2024- 25 प्रतियोगिता आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें