12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : पीवीटीजी गांवों में होगा सर्वे, योजनाओं से जोड़ने के लिए लगेगा कैंप

पीएम जनमन योजना के कार्यों में तेजी लायें व योजनाओं को धरातल पर उतारें. साथ ही विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) वाले गांवों में डोर टू डोर सर्वे करायें और कैंप लगाकर आवश्यकता अनुसार योजनाओं से जोड़ें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को समाहरणालय में पीवीटीजी गांवों में चल रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : पीएम जनमन योजना के कार्यों में तेजी लायें व योजनाओं को धरातल पर उतारें. साथ ही विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) वाले गांवों में डोर टू डोर सर्वे करायें और कैंप लगाकर आवश्यकता अनुसार योजनाओं से जोड़ें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को समाहरणालय में पीवीटीजी गांवों में चल रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के मारगोमुंडा, मोहनपुर, पालोजोरी, सारठ, सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के बीच बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीसी ने पीवीटीजी समुदाय के विकास पर फोकस करने की बात कही. उन्होंने राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आवास, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट, स्वास्थ्य बीमा योजन, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, स्वास्थ्य कैंप, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान और केसीसी से शत-प्रतिशत पीवीटीजी गांवों को आच्छादित करने के लिए कैंप लगाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि इन गांवों में रहने वाले जनजातीय समूहों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा सके. बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था बेहतर करें : डीसी बैठक में डीसी ने आदिम जनजाति बहुल गांव एवं टोलों में सर्वे कराते हुए मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वला योजना के तहत शत-प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन देने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया. जल जीवन मिशन के तहत शेष बचे पीवीटीजी गांवों के शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचइडी देवघर व मधुपुर को दिया. डीसी ने पीवीटीजी गांव में शत-प्रतिशत वयस्कों का बैंक खाता खुलवाने, पीएम किसान योजना और केसीसी से जोड़ने के लिए कैंप लगाने का निर्देश एलडीएम व जिला कृषि पदाधिकारी को दिया. इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, उसका लाभ इन गांवों तक पहुंचायें. मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से पीभीटीजी गांव में लगातार कैंप लगायें और स्वास्थ्य सुविधा पहुंचायें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, डीएसइ मधुकर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सरिता भारती, इइ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नीरज कुमार, इइ पीएचइडी देवघर संजय प्रसाद, इइ पीएचइडी मधुपुर राहुल प्रियदर्शी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स समाहरणालय में डीसी ने की पीवीटीजी गांवों में चल रही योजनाओं की समीक्षा पीएम जनमन योजना में तेजी लायें और जमीनी स्तर पर काम करने डीसी ने दिया निर्देश स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें