वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों छिनतई करने वाले बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ता जा रहा है. सरेराह महिला और पुरुषों से मोबाइल व रुपये की छिनतई कर बदमाश भाग जा रहे हैं. ऐसे बदमाशों को नगर पुलिस नहीं पकड़ पा रही है, तो जनता ही सड़क पर उतरने लगी हैं. ऐसा ही मामला मंगलवार रात करीब 8:00 बजे नगर थाना क्षेत्र में हुआ. बाईपास सर्कुलर रोड पर बाइक सवार तीन बदमाश एक मजदूर का मोबाइल छीन कर भागने लगे, तो उसने हो-हल्ला किया. यह सुनकर आसपास के लोग दौड़े व बाइक सवार तीनों बदमाशों को पकड़कर लोगों ने पिटाई शुरू कर दी. घटना की सूचना पाकर करीब आधे घंटे बाद नगर थाना गश्ती दल मौके पर पहुंचा. इसके बाद लोगों ने पकड़े गये तीनों बाइक सवार बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया. इसी बीच पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश भाग निकला. इससे वहां मौजूद लोगों की भीड़ पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगी. इससे करीब आधे घंटे तक वहां जाम की स्थिति बन गयी. इसके बाद पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझाकर हटाया और दो बदमाशों को वे लोग नगर थाना ले गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़ ने तीनों बदमाशों की पिटाई भी की थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस घटना के करीब आधे घंटे बाद पहुंची. तीनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. इसके बाद एक बदमाश पुलिस से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया. इससे लोग आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. घटनास्थल से आरोपियों की एक बाइक भी बरामद हुई है. हाइलाइट्स देर शाम में नगर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने हुई की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है