15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : इसीएल वेलफेयर टीम ने किया डीएवी स्कूल का दौरा, वेतन नियमित करने का दिया आश्वासन

इसीएल मुख्यालय की वेलफेयर टीम ने गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल का दौरा किया. इस दौरान कार्यक्रम में प्राचार्य ने अनियमित वेतन भुगतान का मुद्दा उठाया, जिसे पर टीम नियमित भुगतान का आश्वासन दिया.

चितरा . चितरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में इसीएल मुख्यालय की ओर से वेलफेयर टीम ने दौरा किया. इस मौके पर महाप्रबंधक (सिविल) अभय कुमार ने कहा कि समाज मे शिक्षकों का स्थान सर्वोच्च है. उनके बिना समाज निर्माण की परिकल्पना भी नहीं कि जा सकती. वहीं प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने पिछले चार वर्षों से चल रहे अनियमित वेतन भुगतान का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अनियमित वेतन भुगतान से उसके मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. बता दें कि पिछले छह महीने से विद्यालय कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि पिछले तीन वर्षों में विद्यालय के तीन पूर्व छात्रों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है, इसके साथ हमारे दो छात्रों ने आईआईटी में भी क्वालिफाइ किया है. इससे पहले टीम के सदस्यों के सम्मान में बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. वहीं इस मुद्दे पर टीम के सदस्यों ने शीघ्र ही नियमित वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया. वहीं टीम के सदस्यों ने विद्यालय के जल शोधन संयंत्र का भी दौरा किया. बैठक में इसीएल महाप्रबंधक ओपी चौबे के साथ अधिकारी डॉ संगीता तिवारी, रंजीत मुखर्जी, माधव बनर्जी, बिष्णु देब नोनिया, गुरुदास चक्रबर्ती, मृत्युंजय सिंह, आशीष गोहे, जयराम चौधरी, जी गिरिधर, संतोष पधान, शिवम गौरव, अभिजीत दास, शिवम कुमार व शम्स रहमान उपस्थित थे. वहीं शिक्षकों की ओर से सुशील कुमार, डॉ जे के महंता, राजेश कुमार तिवारी व पंकज कुमार शामिल थे. यह जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें