13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर जेल से छह साइबर आरोपितों को ले गयी तेलंगाना पुलिस, उत्तराखंड पुलिस ने भी की छापेमारी

देवघर में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अलग-अलग राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में देवघर में छापेमारी कर रही है. मंगलवार को तेलंगाना पुलिस देवघर सेंट्रल जेल से छह साइबर आरोपितों काे ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गयी. वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने भी मोहनपुर में छापेमारी की.

Deoghar News: देवघर सेंट्रल जेल से छह साइबर आरोपितों काे तेलंगाना पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गयी. मिली जानकारी के मुताबिक, तेलांगना के रेचकोंडा थाने में इन सभी के खिलाफ लाखों रुपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज है. उसी मामले में तेलंगाना पुलिस इन आरोपितों की तलाश में देवघर पहुंची. यहां साइबर थाना से संपर्क करने पर तेलंगाना पुलिस को पता चला कि उनलोगों को जिन साइबर आरोपितों की तलाश है, वे सभी देवघर साइबर थाना कांड संख्या 21/23 में देवघर सेंट्रल जेल में हैं.

उसी आधार पर तेलंगाना पुलिस ने आरोपितों को वहां के कोर्ट में पेश कराने के लिए देवघर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेने की अर्जी दी. तेलंगाना पुलिस की अर्जी स्वीकार हुई, तो सेंट्रल जेल से आरोपितों को लेकर पुलिस चली गयी. इन साइबर आरोपितों में अजय मंडल सहित छोटी मंडल, मेघन मंडल, प्रदीप मंडल, निरंजन यादव व सहदेव मंडल शमिल है.

10 लाख की साइबर ठगी के आरोपी को तलाश रही उत्तराखंड की पुलिस

इधर मोहनपुर थाना क्षेत्र के परोडाल व आमगाछी में सोमवार की रात को उत्तराखंड की साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन आरोपित पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर सारठ थाना क्षेत्र बगडुबा गांव में छापेमारी की. वहां भी साइबर आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को इस सिलसिले में हिरासत में थाना लाकर पूछताछ की और उसे छोड़ दिया.

इस संबंध में उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी दिलबर सिंह ने बताया कि जिला जनपद चम्पावत, थाना टनकपुर क्षेत्र के एक अधिकारी से बैंक अधिकारी बनकर 10 लाख रुपये की साइबर ठगी की गयी है. साइबर ठगी के पैसे को वॉलेट के माध्यम से बैंक के खाते में ट्रांसफर कर लिया है. मामले के अनुसंधान में साइबर ठगी करने वाले व्यक्ति मोहनपुर व सारठ थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. चार सदस्य पुलिस टीम दो दिनों से साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए कैंप कर रही है.

Also Read: Deoghar Crime News: एक दिन पहले दी धमकी, पुलिस से शिकायत के बाद दूसरे दिन दुकान पहुंच कर की फायरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें