वरीय संवाददाता, देवघर.
पुराना मीना बाजार प्राइवेट बस स्टैंड के बगल फव्वारा चौक के पास जाम से श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जाम छूटते ही गाड़ियों की तलाश में कांवरिये इधर-उधर भटकने लगे. स्थिति ऐसी थी कि कभी कांवरिये बस स्टैंड के अंदर तो कभी सारवां मोड़, बजरंगी चौक व कभी झौंसागढ़ी तक बासुकिनाथ की गाड़ियों की खोज में भटकने लगे. काफी संख्या में कांवरिये बस स्टैंड के अंदर चले गये. खड़ी नाइट बसों पर ऊपर-नीचे चढ़कर बैठ गये. डर के मारे बस से उतरकर चालक खलासी भाग गये. कांवरिये जबरन बासुकिनाथ पहुंचाने को कह रहे थे. इस क्रम में थककर काफी संख्या में कांवरिये सड़क किनारे पेवर्स पर बैठ गये. काफी कांवरिये स्टैंड के अंदर मुसाफिरखाने में थक हारकर बैठे रहे. वहीं कोई बस आती दिखाई पड़ती थी तो दौड़कर कांवरिये उस पर चढ़ने लगते थे. देखते-देखते मिनट भर में ही बसें भरने लगी. कांवरियों की संख्या के आगे बसें कम पड़ गयीं तो पुलिस प्रशासन बसों को भरवाकर बासुकिनाथ भेजने लगी. ऐसे में कांवरियों की भीड़ नियंत्रित करने में घंटे भर से ऊपर लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है