संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला को लेकर सदर अस्पताल में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल में 24 घंटे जांच की व्यवस्था की गयी है. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सदर अस्पताल के दवा काउंटर, लैब, एक्स-रे, सीटी स्कैन यूनिट समेत अन्य यूनिट को 24 घंटे संचालित करने का आदेश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि अस्पताल आने वाले कांवरियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करने को लेकर अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. साथ ही अस्पताल में पीपीपी मोड़ पर संचालित यूनिट में भी कांवरियों की जांच व एक्स-रे, सीटी, खून की जांच सभी प्रकार की जांच मुफ्त में की जायेगी. इसके अलावा अस्पताल में अतिरिक्त 12 बेड की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि कभी भी इसका उपयोग किया जा सके. इसके अलावा भी अन्य सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है