मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में रविवार को समारोह पूर्वक मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सह सचिव नकुल शर्मा, देवघर, साहिबगंज के विभाग प्रमुख सुरेश मंडल, मुख्य अतिथि सुनीता, विद्यालय के सचिव राजकुमार कोठारी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार बथवाल, मातृ भारती की मल्लिका राहत, समिति सदस्य भगवान सिंह व भोला पटेल ने मां सरस्वती, ॐ एवं भारत माता के तस्वीर पर पुष्पार्चन किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भजन, एकल गीत, एकल नृत्य, सामूहिक गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी. मौके पर सुरेश मंडल ने माता अहिल्याबाई होल्कर का उदाहरण देते हुए कहा कि माताएं अपने पूर्वजों का स्मरण करते हुए उनसे शिक्षा ले और जीवन निर्माण करें. माता ही सफल व्यक्ति का निर्माण कर सकती है. प्रदेश सचिव नकुल शर्मा ने कहा कि आज के युग में ढाल कर सिक्का बनाना माताओं का कार्य है. भारत हमेशा से सफल माताओं का देश रहा है. यहां सदा, सर्वदा माता पूजित रही है. उन्होंने अपने आप को आधुनिकता से दूर रखने तथा फास्ट फूड जैसे भोजन से बच्चों को दूर रखने की भी अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्ष सुनीता ने कहा कि मातृ सम्मेलन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. माताओं के योगदान व कर्तव्य को आधुनिक परिवेश में समझना और समझाना उद्देश्य है. समय की चुनौती को स्वीकार करना और उनसे लड़कर अपने बच्चों का भविष्य निर्माण माताओं की जिम्मेवारी है. कार्यक्रम की तीसरी कड़ी में माताओं के लिए कई मनोरंजक खेल आयोजित किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आरुषि राज, अंकिता कुमारी व अनुष्का सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन परमानंद सिंह ने किया. मौके पर विद्यालय प्रभारी किरण राय, प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा समेत दर्जनों माताएं मौजूद थे. —————- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है