21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कर्मियों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरायी, बढ़ी परेशानी

नगर निगम के सफाई कर्मचारी चार दिन से हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह बाधित है.

देवघर.

झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी चार दिन से हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह बाधित है. स्थानीय लोगों के अलावा शिवभक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सार्वजनिक जगहों पर कूड़े का अंबार लग गया है. सब्जी मंडी के समीप, बाजला चौक, प्राइवेट बस स्टैंड के समीप, बरमसिया आदि जगहों पर कमोबेश एक समान स्थिति है. बाजला चौक से कास्टर टाउन के रास्ते में नर्सिंग होम का कचरा भी खुलेआम सड़कों पर फेंका जा रहा है. आंकड़ों पर गौर करें, तो देवघर नगर निगम क्षेत्र में हर दिन औसतन 110 टन कूड़ा निकलता है. नगर निगम के करीब 400 सफाई कर्मचारियों के अलावा 80 से 90 टन कचरा का हर रोज उठाव किया जाता है. ऐसे में पिछले चार दिनों से कचरा उठाव नहीं होने के कारण वर्तमान में 400 टन से ज्यादा कचरा शहर में जमा है. बारिश से लोग बीमार पड़ रहे हैं. ऊपर से कचरों के संक्रमण की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इधर, सफाई एजेंसी के सफाई कर्मचारियों के द्वारा भी नियमित रूप से डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था किस हाल में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें