24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी नर्सिग होम में की जांच, कई क्लिनिक प्रबंधन ने उपलब्ध नहीं कराये समुचित कागजात

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर प्रभारी सीएस की ओर गठित टीम ने कई निजी अस्पतालों की जांच की और कागजातों को देखा. इस दौरान कई क्लिनिक प्रबंधन कागजात उपलब्ध नहीं करा सके, जिन्हें समय दिया गया है.

संवाददाता, देवघर . राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार रविवार को क्लिनिकल इस्टेबलिस्टमेंट एक्ट के तहत पंजीकृत निजी अस्पतालों व क्लीनिकों की जांच गठित टीम के सदस्यों ने की. विभाग के आदेशानुसार प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेके चौधरी की ओर से गठित टीम में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव की अध्यक्षता में टीम के अन्य सदस्य डॉ प्रभात रंजन, डॉ गौरी शंकर, डीपीएम समरेश सिंह, एनजीओ के सदस्य कैलाश और आयुष्मान भारत के डीपीसी मृगेंद्र कुमार ने जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों व क्लिनिकों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान सीएस की गठित टीम ने कई निजी नर्सिंग होम में सुविधाओं को देखा एक्ट के मापदंड के अनुसार दी जाने वाली सेवाओं को लेकर कागजातों को देखा. वहीं कई क्लिनिक के सभी कागजात नहीं दिखाने पर पर समय दिया है. मिली जानकारी के अनुसार टीम के सदस्यों ने संबंधित अस्पतालों को 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं कुछ अस्पतालों से चिकित्सक मौके पर गायब पाये गये, जिसेका स्वास्थ्य विभाग की ओर से संज्ञान में लिया गया. प्रभारी सिविल सर्जन ने कहा कि यदि उपरोक्त क्लिनिक समय से अपने कागजात जमा नहीं करते हैं. तो क्निलिकल एकट के तहत उनका रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण नहीं किया जायेगा. बताया कि विभाग के स्पष्ट आदेश है कि यदि मापदंड के अनुसार कागजात नहीं होंगे तो रजिस्ट्रेशन भी नहीं होगा.

सीएस गठित टीम ने इन निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण

इस दौरान सुधा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, सवेरा नर्सिंग होम, देवघर हॉस्पिटल कुंडा, जीवनदायिनी हॉस्पिटल, त्रिदेव हॉस्पिटल, मां तारा हॉस्पिटल, अपना क्लिनिक बाजला चौक, साईं राम हॉस्पिटल, सेल इलैक्ट्रो होमियो क्लिनिक, डाॅ डीके सिंह के क्लीनिक का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने जांच के क्रम में क्लिनिकल एक्ट को लेकर सभी प्रकार के मापदंडो के अनुरूप कागजातों की मांग की, जिसमें सुधा हॉस्पिटल और त्रिदेव हॉस्पिटल ने ही टीम को कागजात उपलब्ध कराये. वहीं अन्य क्लिनिकों की ओर से सभी कागजातों को उपलब्ध नहीं कराया गया,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें