20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर के आसपास बूथों पर दोपहर तक रही कतार

शनिवार को लोकसभा का अंतिम चरण के लिए बूथों पर संपन्न हो गया. देवघर में सुबह से सुहाने मौसम में सुबह एह बजे से ही वोटर अपने पसंद के प्रत्याशी की चयन हेतु बूथों पर निकलने लगे थे.

संजीव मिश्रा, देवघर शनिवार को लोकसभा का अंतिम चरण के लिए बूथों पर संपन्न हो गया. देवघर में सुबह से सुहाने मौसम में सुबह एह बजे से ही वोटर अपने पसंद के प्रत्याशी की चयन हेतु बूथों पर निकलने लगे थे. बाबा मंदिर के आसपास के बूथों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगने लगी थी. हालांकि, कुछ बूथों पर इवीएम खराब होने के कारण देर से वोटिंग प्रारंभ हुई, जिनमें लक्ष्मीपुर चौक में तीन इवीएम बदले गये, वहीं चंद्रवती स्कूल में भी इवीएम खराब होने के कारण दो घंटे विलंब से वोटिंग प्रारंभ हुई. शहर के मातृ मंदिर स्कूल, संत कोलंबस स्कूल, शिक्षा सभा स्कूल, भट्टर धर्मशाला मारवाड़ी कांवर संघ उत्क्रमित विद्यालय वार्ड नंबर छह तथा शयनशाला बूथ पर वोटरों का खासा उत्साह दिखा. यह उत्साह दोपहर 11 बजे तक एक जैसा रहा. लेकिन दोपहर के बाद अधिकतर बूथों पर भीड़ नहीं के बराबर दिखी. शाम के करीब चार बजे से साढ़े चार बजे तक लगातार बारिश होने के कारण बूथों पर सन्नाटा पसर गया. इन बूथों पर शाम पांच बजे तक औसतन 50 फीसदी के करीब मतदान दर्ज हुआ. सबसे अधिक मतदान मारवाड़ी कांवर संघ के बूथ नंबर 162 पर 69.06 फीसदी और सबसे कम संत कोलंबर के बूथ नंबर 249 पर 35.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

किस बूथ पर कितना फीसदी हुआ मतदान

मातृ मंदिर स्कूल

बूथ नंबर वोट प्रतिशत

250 – 50.01

251 – 42.88

संत कोलंबस स्कूल

बूथ नंबर

वोट प्रतिशत

248 -41.84

249 – 35.06

शयनशाला

बूथ नंबर वोट प्रतिशत

278 – 47.36

279 -48.00

280 -43.73

उत्क्रमित विद्यालय वार्ड नंबर छह

बूथ नंबर वोट प्रतिशत

242 -54.90

243 -55.00

244 -58.29

मारवाड़ी कांवर संघ

बूथ नंबर वोट प्रतिशत

161 – 65.04

162 -69 .06

163 – 69.00

संस्कृत पाठशाला

बूथ नंबर वोट प्रतिशत

281 -52.00

282 – 56.00

283 – 58 .00

शिक्षा सभा

बूथ नंबर वोट प्रतिशत

284 -55.06

285 – 48.09

——————————-

हाइलाइट्स

कई जगहों पर इवीएम खराब होने के कारण देरी से शुरू हुआ मतदान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें