देवघर. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएन झा पथ स्थित भवानी ज्वेलर्स में चोरी होने की घटना सामने आयी है. प्रतिष्ठान के ऊपर लगे एस्बेस्टस को तोड़कर अज्ञात चोरों ने प्रतिष्ठान के अंदर रखे लाखों के जेवरात उड़ा दिये. घटना के सिलसिले में प्रतिष्ठान संचालक मुकेश पोद्दार ने नगर थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है. शिकायत वाले आवेदन में जिक्र किया है कि देर शाम 8.30 बजे के करीब दुकान बंद कर घर चला गया था. दूसरे दिन जब सुबह करीब सवा नौ बजे दुकान खोली, तो देखा की प्रतिष्ठान के ऊपरी हिस्से का एस्बेस्टस उखड़ा हुआ है. वहीं अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ है. दुकानदार ने बताया कि इसके बाद काउंटर की खोजबीन करने पर पता चला कि प्रतिष्ठान में रखे सोने-चांदी के आभूषण नहीं थे. शिकायत में जिक्र किया है कि चांदी के लगभग 1500 ग्राम आभूषण व सोने के 30 ग्राम के आभूषण प्रतिष्ठान से गायब मिले, जिसकी कीमत तकरीबन ढ़ाई से तीन लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है. नगर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है. घटना मंगलवार की रात का दुकानदार का दावा करीब तीन लाख के गहने ले गये चोर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है