संवाददाता, देवघर : जिलास्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में हुई. बैठक के माध्यम से डीसी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि हमलोगों को अपने जिले को पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त जिला बनाने की मुहिम शुरू करने की आवश्यकता है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को इसके के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके. डीसी ने सरकारी कार्यालयों के अलावा स्वास्थ्य संस्थान, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान आदि इलाकों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद इसे कड़ाई से लागू करने के लिए कार्य करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों व अंचलाधिकारियों को दिया. अब ये लोग आपसी समन्वय के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलायेंगे. अभियान चलाने के साथ एफआइआर दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है. अधिकारियों से डीसी ने कहा कि जिले में जागरुकता अभियान के साथ गठित टीम द्वारा तंबाकू व धूम्रपान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों से दंड की राशि वसूली की जायेगी. अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू व धूम्रपान के उपयोग से होने वाले नुकसानों से लोगों को अवगत कराना है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है