वरीय संवाददाता, देवघर.
सोमवार शाम के समय तेज हवा, मेघ गर्जन व झमाझम बारिश से देवघर शहरी क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर के आधा दर्जन इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गये व टहनियां भी टूट कर गिरी. इससे आवागमन बाधित हो गया और बिजली बाधित हो गये. शाम पांच बजे के बाद देवघर शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था आधे घंटे के लिए प्रभावित हो गयी. हालांकि, इसके बाद बिजली विभाग के पदाधिकारियों व विद्युत कर्मियों की टीम सड़क पर निकल कर मरम्मत कार्य में जुट गयी.ठेले पर गिरा वृक्ष की टहनी, बाल-बाल बचे विक्रेता
तेज हवा के कारण नगर थाना क्षेत्र स्थित फव्वारा चौक के समीप सड़क किनारे एक पेड़ उखड़ कर मौके पर चना-भूंजा के ठेले पर गिर गया. घटना में उसका सामान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, ठेला चालक बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. वृक्ष की टहनी को काट-छांट कर ठेला के ऊपर से निकालने की जुगत में भिड़ी हुई थी.बेलाबगान दुर्गा मंदिर के समीप जलजमाव
सोमवार की शाम अचानक से तेज हवा के चलने व झमाझम बारिश के बाद बेलाबगान दुर्गा मंदिर के समीप जलजमाव ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. मुहल्ले में सड़क किनारे नालों की समुचित सफाई नहीं होने से पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा. इस कारण मंदिर के सामने मुख्य सड़क से होकर बेलाबगान काली मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर जलजमाव हो गया था. हालांकि बारिश थमने के लगभग एक घंटे बाद धीरे-धीरे पानी सड़क से उतर जाने पर मुहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली.इन स्थलों पर हुई समस्या
फव्वारा चौक स्थित ओएसिस पार्लर के सामने एक पेड़ सड़क पर गिरने से आवागमन बाधितहाइकोर्ट गेस्ट हाउस के समीप सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन पर पड़ा असर
बावनबीघा इलाके में पेड़ गिरने से आधे घंटा के लिए बिजली बाधितबेलाबगान स्थित फॉरेस्ट ऑफिस के समीप वृक्ष की डाली टूट कर गिरने से बिजली आपूर्ति लगभग तीन घंटे बाधित रही.
जसीडीह विद्युत अवर प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी इलाके में 33 केवी लाइन तार पर पेड़ गिरने से रोहिणी ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शाम पांच बजे के बाद से रही बाधितडाबरग्राम स्थित पीटीआई के समीप तीन नंबर फीडर के बिजली तार पर वृक्ष की डाली टूट कर गिर गयी, जिससे शाम के बाद से बिजली आपूर्ति बाधित है.
क्या कहते हैं विद्युत पदाधिकारी
देवघर विद्युत अवर प्रमंडल क्षेत्र के एइ लव कुमार ने बताया कि शाम में आये आंधी-पानी के कारण आधा दर्जन इलाके में वृक्ष की डालियां गिरी. इनमें बावनबीघा में कुछ देर प्रभावित हुई, मगर फॉरेस्ट ऑफिस के समीप तार पर वृक्ष की डाली गिरने से आपूर्ति रात 8 बजे तक बाधित रही. जसीडीह विद्युत एइ डेविड मुर्मू ने बताया कि क्षेत्र के रोहिणी में वृक्ष की डालियां टूट कर 33 हजार लाइन में गिरने से रोहिणी बाजार व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों तथा तथा डाबरग्राम के समीप डाली बिजली तार पर गिरने से आपूर्ति प्रभावित है. विद्युतकर्मियों की टीम मरम्मत में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है