19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath: संस्कृत में छठ गीत गाकर शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि, आयुषी आन्या को मिल चुका है राष्ट्रीय सम्मान

Chhath: आयुषी आन्या की शुरू से ही संस्कृत में दिलचस्पी रही है. कक्षा आठवीं आते-आते उनका संस्कृत से लगाव काफी बढ़ गया. उन्होंने दिवंगत शारदा सिन्हा को उनकी छठ गीत संस्कृत में गाकर श्रद्धांजलि दी है.

Chhath: संजीव मिश्रा,देवघर- देश में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं. अपनी कला के दम पर ये दुनियाभर में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं. ऐसी ही एक कलाकार हैं देवघर की आयुषी आन्या. आयुषी का संस्कृत भाषा में गाया छठ गीत की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया में उनका गीत वायरल भी हो रहा है. लोगों को उनका संस्कृत में गाया छठ गीत काफी भा रहा है. फेसबुक और यू-ट्यूब पर लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं. छठ के मौके पर प्रभात खबर से बातचीत के दौरान आयुषी आन्या ने दिवंगत शारदा सिन्हा के कई छठ के गीतों को संस्कृत भाषा में गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि बिहार की स्वर कोकिला को इन गानों से श्रद्धांजलि दे रही हूं.

आयुषी आन्या को मिल चुका है राष्ट्रीय सम्मान

आयुषी आन्या की शुरू से ही संस्कृत में दिलचस्पी रही है. कक्षा आठवीं आते-आते उनका संस्कृत से लगाव काफी बढ़ गया. आयुषी का कहना है कि वह अपने जीवन में संस्कृत भाषा को आम लोगों तक पहुंचाना चाहती है, ताकि भारत की पौराणिक भाषा को आज के युवा जान सकें. आयुषी के इस जुनून और उनके इस हुनर को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति ने भी सम्मानित किया है. इसके अलावा उन्हें कई कार्यक्रमों में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित भी किया गया है.

आयुषी ने दर्जनों फिल्मी गाने को भी संस्कृत में गा चुकी है. आयुषी संस्कृत और शास्त्रीय से स्नातक की डिग्री बीएचयू से कर रही हैं. इसके साथ ही वह संस्कृत भाषा में कई ऐसे गीत लिख रही हैं जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.

Also Read: Chhath: महापर्व छठ की धूम, पहले अर्घ्य के लिए सजे घाट, गंगा आरती और भजन संध्या का भी आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें