वरीय संवाददाता, देवघर.
गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किये गये प्रतिबिंब एप की सहायता से प्राप्त लोकेशन के आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने पाथरौल थानांतर्गत हाइस्कूल के समीप छापेमारी की. मौके पर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को फर्जी लिंक भेजकर रुपये ठगी करते दो साइबर आरोपितों को रंगेहाथ गिरफ्तार व एक विधि-विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया है. पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर की गयी छापेमारी में पाथरौल थाना क्षेत्र के सरहैता जमुनी गांव निवासी राकेश महरा व कुसाहा गांव निवासी चंदन कुमार दास को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान विधि विरुद्ध किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने पांच मोबाइल व सात सिमकार्ड जब्त किये हैं. वहीं आरोपितों के पास से साइबर अपराध से संबंधित प्रतिबिंब एप में अपलोड किये गये दो फर्जी मोबाइल नंबर भी बरामद किये गये हैं. इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को सेंट्रल जेल पहुंचा दिया. साथ ही विधि विरुद्ध निरुद्ध किये गये किशोर को जेजे बोर्ड के सामने पेश कराया गया. जेजे बोर्ड के निर्देश पर उसे बाल सुधार गृह भेजा गया. मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आरोपितों व किशोर के पास से बरामद मोबाइल/सिमकार्ड के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त सभी मिलकर फर्जी कस्टमर केयर/सरकारी पदाधिकारी बनकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को झांसा देकर फर्जी लिंक भेजकर एपीके एप के जरिये गलत तरीके से उनका डेटा प्राप्त कर ऑनलाईन ठगी करते हैं. इसके अलावे फर्जी कृषि पदाधिकारी बनकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर बैंकिग डिटेल्स प्राप्त कर ठगी करते हैं. साथ ही बेस.एपीके फाइल भेजकर बैंकिंग डेटा एटीएम नंबर सहित सीवीवी, एक्सपायरी व ओटीपी की जानकारी लेकर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं. उक्त छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर सह साइबर थाना प्रभारी कृष्णानंद सिंह सहित एसआई अजय कुमार, पुलिसकर्मी सरोज कुमार झा, रंजन कुमार दास व आशीष कुमार शामिल थे.——————————————————–गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किये गये प्रतिबिंब एप से प्राप्त लोकेशन पर साइबर थाने की पुलिस ने पाथरौल थानांतर्गत हाइस्कूल के समीप की छापेमारी-आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने पांच मोबाइल व सात सिमकार्ड जब्त किया-साईबर अपराध से संबंधित प्रतिबिंब एप में अपलोड किये गये दो फर्जी मोबाईल नंबर भी बरामद किया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है