वरीय संवाददाता, देवघर . जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित लीग मैच के तहत शुक्रवार को बी. डिवीजन के दो अलग-अलग मैच खेले गये. पहले मैच में वीसीए ने डीसीए ग्रीन को सात विकेट के अंतर से हराया. वहीं दूसरे मैच में वीसीए ब्लू की टीम ने एबी क्रिकेट टीम को एक विकेट के अंतर से हरा कर मैच जीतने में सफलता प्राप्त की.
कौशल के शानदार पारी से वीसीए ब्लू ने दर्ज की रोमांचक जीत
देवघर. चटर्जी मैदान में खेले गये पहले मैच में एबी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के बल्लेबाज आयुष कुमार ने 63 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 93 रन, कौशल झा ने 23 रन व अंकित सिन्हा ने 14 रनों का योगदान दिया. वीसीए ब्लू के गेंदबाज प्रिंस शर्मा ने दो, मनीष दास व मशरफ अंसारी ने क्रमश: एक-एक विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीसीए ब्लू की टीम 19.2 ओवर में नौ विकेट खोकर 172 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत गयी. वहीं, एबी क्रिकेट टीम के गेंदबाज विक्रम विशाल ने दो व आदित्य राऊत ने एक विकेट हासिल तो किये. लेकिन टीम को मैच नहीं जीता सके.दूसरे मैच में वीसीए की टीम सात विकेट से बनी विजेता
देवघर. लीग के तहत खेल गये दूसरे मैच में वीसीए ने डीसीए ग्रीन की टीम को सात विकेट के अंतर से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए ग्रीन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 128 रनों का स्कोर खड़ा किया. वीसीए के गेंदबाज सन्नी राज ने दो विकेट व अजय बॉल ने एक विकेट हासिल किया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीसीए की टीम 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर जीत हासिल की. टीम के बल्लेबाज सन्नी राज ने नाबाद 53 रन व अजय बॉल ने 34 रन बनाकर टीम को सात विकेट से जीत दिला दी. डीसीए ग्रीन की ओर से निवास ने एक विकेट हासिल किया, जबकि दूसरा बल्लेबाज रन आउट हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है