जसीडीह के कुंजीसार समेत कई जगहों पर छापेमारी, पिस्तौल के साथ चार हिरासत में
कमरे से गाेलियां व 122 बोतल शराब बरामद
झाझा व जसीडीह के हनुमाननगर के रहने वाले हैं दो संदिग्ध
प्रतिनिधि, जसीडीह
शहर में चाेरी व छिनतई की बढ़ती घटना के बाद देवघर पुलिस एक्शन में है. मंगलवार की देर रात नगर, जसीडीह व मोहनपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की. जसीडीह थाना क्षेत्र के कुंजीसार मोहल्ले में छापेमारी कर किराये पर रह रहे झाझा थाना क्षेत्र के गांधी चौक निवासी राजन कुमार व जसीडीह के हनुमान नगर निवासी सौरभ कुमार को हिरासत में लिया. इनके घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, एक पिस्तौल व दो गोलियों को जब्त किया. सूत्रों के अनुसार, आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. जानकारी के अनुसार, करीब 10 दिन पहले मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक छिनतई की घटना घटी थी और तभी से आरोपी फरार चल रहे थे. मंगलवार की रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस घटना का अप्राथमिक आरोपी कुंजीसार में रह रहा है. सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उनके साथ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर, एसआइ शिव कुमार, राजेश झा, चंदन कुमार, एएसआइ अजित कुमार तिवारी, शशिभूषण राय और अन्य जवान छापेमारी टीम में थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि एक कमरे में दो युवक बैठे थे और उनके पास चार कार्टून में शराब रखी हुई थी. जांच के दौरान एक युवक की कमर से पिस्तौल और दो गोलियां मिलीं. साथ ही 122 बोतल विदेशी शराब भी बरामद हुईं. आसपास के लोगों का कहना है कि आरोपी दिन में टोटो चलाता था और रात में अवांछित तत्वों के साथ मिलकर शराब पीता था और अपराध की योजना बनाता था. आरोपी के कमरे में कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था. कुंजीसार मोहल्ले में आरोपी राजन कुमार बिहार के नवादा निवासी एक व्यक्ति के मकान में पिछले नौ महीनों से किराये पर रह रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजन दिन में टोटो चलाता था, लेकिन रात में उसके घर पर कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था. कहा जाता है कि ये लोग आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे. इन दोनों के अलावा दो और संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
टेक्निकल टीम के साथ हुई छापेमारी
पकड़े गये संदिग्धों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, चोरी गई ग्लैमर बाइक, मोबाइल फोन और भारी मात्रा में अवैध शराब (लगभग 120 बोतल शराब) बरामद किया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर, कुंडा और मोहनपुर थाना क्षेत्र में पूर्व में घटित गृह चोरी, प्रतिष्ठान में चोरी, रोड में बाइक छिनतई आदि अपराधिक घटनाओं के अनुसंधान के सिलसिले में इन संदिग्धों की भूमिका थी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर टेक्नीकल टीम व कई थानों के पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर छापेमारी की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है