17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजमत- ए- मुस्तफा कांफ्रेंस : मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लड़कियों की तालिम पर भी दिया जोर

पीपरा मैदान में ऑल इंडिया तालिमी मंच पीपरा के बैनर तले अजमत- ए- मुस्तफा कांफ्रेंस का आयोजन किया, जिसमेंविभिन्न शहरों से आये मौलवी, मौलाना, हाफिज व उलेमाओं ने तकरीर पेश की.

मारगोमुंडा . प्रखंड क्षेत्र के पीपरा मैदान में ऑल इंडिया तालिमी मंच पीपरा के बैनर तले अजमत- ए- मुस्तफा कांफ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें कई शहरों से आये मौलवी, मौलाना, हाफिज, उलेमाओं कराम व नातखां ने भाग लिया. मौके पर नातखां हबीबुल्ला फैजी ने एक एक से नात पढ़कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया. मौके पर मौलाना मो. सगीर अहमद रिजवी जोखनपुरी ने जलसे आम को खिताब करते हुए कहा कि दीन ओर तालिम के बिना जिंदगी अधूरी है. कहा कि लड़कों के साथ लड़कियों को भी तालिम देकर उसे आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए. वहीं हुजूर के बताये रास्ते पर चलकर दीन को कायम करने को कहा. मौके पर अन्य उलेमाओं ने भी अपनी तकरीर पेश की. कहा कि बरक्कत के लिए कुरआन की तलावत करना जरूरी है. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, गुलाम हैदर, शाहिद रजा फैजी, अजमत रजा, शहादत हुसैन, रियाज अतहर, ताहिर कौशर, हदीस नूर, फिरोज रहबर, गुलाम हुसैन, मुखतार अहमद, मो. इकबाल अहमद, इसलाम नुरी, परवेज आलम, सनाउल्लाह अजहर, मो. अलीमुद्दीन, मो. आशिक रजा, मो. अजमल नुरी, हाजी सलाउद्दीन अंसारी, शाहजहां अंसारी समेत काफी संख्या में तकरीर सुनने वाले मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें