प्रतिनिधि, चितरा.
चितरा कोलियरी के दमगढ़ा पैच में कार्यरत एटीपीएल आउट सोर्सिंग कंपनी में काम करने वाले मजदूरों गुरुवार को बाउरी टोला में विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मियों का आरोप है कि उन्हें चार माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. विस्थापित नेता नवल किशोर राय, पूर्व मुखिया श्याम बाउरी व बिमल राय मजदूरों के समर्थन में उतरे और नारेबाजी की. इस संबंध में आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी मदन बाउरी, झंटू बाउरी, चिरंजीत बाउरी, राजा बाउरी, संतोष बाउरी, उत्तम बाउरी, लालू बाउरी, कपिल बाउरी आदि ने कहा कि हम सभी दमगढ़ा आउट सोर्सिंग में काम करते हैं, लेकिन चार माह से लंबित वेतन भुगतान नहीं किया गया. इससे जीवन-यापन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हम सभी के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने कहा कि अगर जल्द वेतन भुगतान नहीं किया गया तो हमलोग जोरदार आंदोलन करेंगे. इस मौके पर पचु बाउरी, गुरु बाउरी, मनोज बाउरी, शेरू बावरी, संटू बाउरी, विकास बाउरी, रोहित बाउरी, राहुल बाउरी, राहुल दास, रवि बाउरी, तस्लीम भांड, कलीम भांड, फिरोज भांड, भीम बावरी, संजीत बाउरी, गंगाधर बाउरी समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है