22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news :कार्यशाला में किशोरियों के पोषण, स्वच्छता व स्वास्थ्य शिक्षा पर दिया जोर

देवघर के देवीपुर प्रखंड की महुआटांड पंचायत के ट्राई मेगा स्किल सेंटर में संस्था के तत्वावधान में किशोरियों के सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की महुआटांड पंचायत अंतर्गत ट्राई मेगा स्किल सेंटर कुचियागढ़ा में ट्राई संस्था व एजियस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के तत्वाधान में किशोरियों के सशक्तिकरण, पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों के बीच पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जागरुकता पैदा करना था. कार्यक्रम में किशोरी समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुखिया प्रमिला देवी ने उद्घाटन किया व अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि समाज के सशक्तिकरण में किशोरियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. सरकार किशोरियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें उचित मार्गदर्शन, कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. ट्राई संस्था के तत्वावधान कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में सभी किशोरियों को स्वच्छता किट और पौष्टिक खाद्य पैकेट बांटे गये. मौके पर संस्था सचिव उत्पल दत्त ने कहा कि इस कार्यक्रम में किशोरियों को न केवल स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा से संबंधित जानकारी मिलेगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने की प्रेरणा भी मिलेगी. मौके पर ट्राई परियोजना निदेशक गीता सिंह, ट्राई मेगा स्किल सेंटर के केंद्र प्रबंधक राजदेव राय, ट्राई परियोजना समन्वयक सुमित कुमार यादव, केंद्र सहायक विपिन शर्मा, मोइनुदिन अंसारी, दीपक कुशवाहा, शुभम राय, विकास ठाकुर, सहदेव राणा, भावेश कुमार, नंदू बर्मा, दीपक शर्मा, प्रतिमा बास्कि, अंजलि कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें