20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को सारठ में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व 28 को देवघर में योगी आदित्यनाथ की जनसभा

भाजपा की परिवर्तन यात्रा 28 को देवघर पहुंचेगी. देवघर में केकेएन स्टेडियम में 28 सितंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी रहेंगे.

संवाददाता, देवघर : साहिबगंज के भोगनाडीह से 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुरू की जाने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा 27 सितंबर को जामताड़ा जिले के करमाटांड़ से मधुपुर व सारठ पहुंचेगी. सारठ में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे, उनके साथ विधायक अनंत ओझा रहेंगे. मधुपुर में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जनसभा को संबोधित करेंगे. परिवर्तन यात्रा 28 को देवघर पहुंचेगी. देवघर में केकेएन स्टेडियम में 28 सितंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी रहेंगे. इस जनसभा में 10 हजार कार्यकर्ता व आम जनता के शामिल होने की संभावना है. योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे देवघर पहुंचेंगे व बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. देवघर के बाद परिवर्तन यात्रा जरमुंडी व दुमका के लिए रवाना हो जायेगी. इस परिवर्तन यात्रा की सफलता के लिए अंजुला मेंशन के सभागार में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई. बैठक में सहरसा विधायक आलोक रंजन झा व प्रभारी बबलू भगत शामिल हुए. सहरसा विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि पूरे झारखंड में परिवर्तन यात्रा निकल रही है. यह परिवर्तन यात्रा नहीं, झारखंड से इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की यात्रा है. आप सभी कार्यकर्ता को एकजुट होकर इस यात्रा को सफल बनाना है. यह यात्रा झारखंड के प्रत्येक जिले में निकलेगी. यात्रा के दौरान रोड शो भी होगा. भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने बताया कि सारठ में जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह परिवर्तन यात्रा में शामिल हो जायेंगे व सारवां में रात्रि आठ बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में देवघर विधायक नारायण दास, छत्तीसगढ़ के विधायक सतीश चंद्र झा, विकास चंद्र झा, पूर्व मंत्री राज पलिवार, संजीव जजवाड़े, गंगा नारायण सिंह, संतोष उपाध्याय, अधीर भैया, प्रज्ञा झा, विजया सिंह, विनय चंद्रवंशी, सुलोचना देवी, सचिन सुल्तानियां आदि थे. —————— भोगनाडीह से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा 27 को पहुंचेगी मधुपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें