26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news: आज रात आठ बजे से हड़ताल करेंगे 108 एंबुलेंस चालक

दो माह के बकाया वेतन के भुगतान के लिए जिले में 108 एंबुलेंस चालक व इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन सोमवार को रात आठ बजे से हड़ताल करेंगे. इसे लेकर आंदोलन से पूर्व एंबुलेंस चालकों व कर्मियों ने प्रदर्शन किया.

धनबाद.

बकाया वेतन की मांग को लेकर सोमवार 14 अक्टूबर की रात आठ बजे से जिले में 108 एंबुलेंस चालक व इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन हड़ताल पर चले जायेंगे. यह घोषणा 108 एंबुलेंस का संचालन कर रही एजेंसी इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विस के कर्मियों ने की है. इससे पूर्व मांगों को लेकर शुक्रवार को 108 एंबुलेंस चालकों ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया और हड़ताल से संबंधित सूचना सीएस कार्यालय को दी है. एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि वे सभी इएमआरआइ ग्रीन एजेंसी के माध्यम से 108 एंबुलेंस सेवा प्रदान कर रहे है. उक्त एजेंसी ने एक व पूर्व की एजेंसी जेड एचएल द्वारा उनका दो माह के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया है. दुर्गा पूजा पर भी वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है. विवश होकर वे हड़ताल पर जा रहे हैं.

रोजाना 100 मरीजों को पहुंचाया जाता है अस्पताल : बता दें कि वर्तमान में जिले में रोज लगभग 100 से ज्यादा मरीजों को 108 एंबुलेंस की सेवा प्रदान की जाती है. जिले के कई मरीजों को इन एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज लाया जाता है. वहीं रिम्स रेफर किये गये औसतन 10 से 15 मरीजों को रोजाना 108 एंबुलेंस की सेवा मिलती है.

वैकल्पिक व्यवस्था में जुटा स्वास्थ्य विभाग :

108 एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल की सूचना पर जिला स्वास्थ्य विभाग वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी में जुटा है. 108 एंबुलेंस के नोडल पदाधिकरी सह डीपीएम नीरज कुमार यादव ने बताया कि अधिकारिक रूप से एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में नहीं दी है. फिर भी विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध 10 एंबुलेंस को काम में लगाने की तैयारी है. जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों के एंबुलेंस का भी इस्तेमाल होगा.

जिले में संचालित हैं 36 एंबुलेंस :

गरीब जरूरतमंद मरीजाें काे समय पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से जिले में नि:शुल्क 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन किया जाता है. धनबाद में फिलहाल 36 एंबुलेंस संचालित हैं. इनमें चार एंबुलेंस मरीजाें काे हायर सेंटर ले जाने के लिये हैं. जबकि अन्य जिले के सभी प्रखंडाें से मरीजाें काे मेडिकल काॅलेज व अस्पताल व जिला अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें