जिले में संचालित 108 एंबुलेंस को चुनाव कार्य में लगाया गया है. इस वजह से मंगलवार से रांची रिम्स रेफर किये गये मरीजों के लिए सेवा बंद कर दी गयी है. बुधवार तक यही स्थिति रहेगी. गुरुवार से रिम्स रेफर किये गये मरीजों को 108 एंबुलेंस की नि:शुल्क सेवा मिलने लगेगी. एसएनएमएमसीएच से रिम्स रेफर किये गये मरीज मंगलवार को दिनभर परेशान रहे. मंगलवार को दो मरीजों को एसएनएमएमसीएच से रिम्स रेफर किया गया था. मरीजों के परिजनों ने 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर में फोन कर बुकिंग कराने का प्रयास किया. कॉल सेंटर से मरीजों को बताया गया कि चुनाव को लेकर रिम्स के लिए एंबुलेंस सेवा को बंद की गयी है.
विभिन्न जगहों पर एंबुलेंस को किया गया तैनात
: 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी इएमआरआइ ग्रीन द्वारा जिले में 36 एंबुलेंस चलाया जाता है. इसमें छह एंबुलेंस लाइफ सेविंग उपकरण से लैस हैं. अन्य 29 सामान्य एंबुलेंस का इस्तेमाल जिले के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में किया जाता है. वर्तमान में धनबाद में 20 नवंबर, बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी एंबुलेंस को अलग-अलग सीएचसी, पीएचसी व विभिन्न जगहों पर बनाये गये डिस्पैच सेंटर व मतदान केंद्र में नियुक्त किया गया है. कुछ एंबुलेंस को मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के कार्य में लगाया गया है. एंबुलेंस की कमी के कारण मरीजों को रिम्स लेकर जाने की सेवा को बंद कर दी गयी है.चुनाव को लेकर सभी अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड रिजर्व :
विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिला के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है. चुनाव को लेकर जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी में पहले ही चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के दल की नियुक्ति कर दी गयी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग से निबंधित सभी अस्पतालों में चुनाव के दिन बुधवार को 10 प्रतिशत बेड रिजर्व करने का निर्देश जारी किया गया है. इस दिन किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्या आने पर मतदान कार्य से जुड़े कर्मियों को इन अस्पतालों में नि:शुल्क सेवा मिलेगी. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी सीएचसी, पीएचसी समेत 372 बूथों पर आवश्यक कीट उपलब्ध कराये जा चुके हैं. बूथ के आस-पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. विभिन्न प्रखंडों के सीएचसी में एंबुलेंस को तैनात किया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है