28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: मैट्रिक में 1584, इंटरमीडिएट में 1703 परीक्षार्थी हुए शामिल

104 केंद्रों पर मैट्रिक व 89 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले दिन कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण हुई़.

धनबाद.

झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन वोकेशनल विषय की शांतिपूर्ण हुई. 104 सेंटर पर मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.45 बजे शुरू हुई. इसमें 1601 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. लेकिन 1584 परीक्षार्थी ही शामिल हुए और 17 अनुपस्थित रहे है. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम 5.15 बजे तक हुई है. 89 सेंटर पर हुई परीक्षा में 1719 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इसमें 1703 परीक्षार्थी शामिल हुए और 16 अनुपस्थित रहे. पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई. प्रशासन की ओर से इसे लेकर व्यापक व्यवस्था की गयी है.

13 फरवरी को होगी परीक्षा

13 फरवरी को प्रथम पाली में मैट्रिक के वाणिज्य या गृह विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के हिंदी ए व इंग्लिश ए की परीक्षा होगी.

इन सेंटरों पर हुई मैट्रिक की परीक्षा

प्लस टू हाई स्कूल धनबाद में चार में चार, धनबाद प्राण जीवन एकेडमी में 16 में 15, झरिया एकेडमी झरिया में 95 में 93, झरिया गुजराती हिन्दी हाई स्कूल झरिया के 16 में 16, अपग्रेड हाई स्कूल बरारी कोलियरी झरिया के 188 में 183, स्वतंत्र भारत हाई स्कूल भागा के 88 में 87, बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर के 18 में 18, अपग्रेड हाईस्कूल रांगामाटी के 80 में 80, हाई स्कूल नगर कियारी गोविंदपुर के 80 में 79, सेठ सुखी राम मीडिल स्कूल गोविंदपुर 119 में 118, प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर 139 में 139, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोविंदपुर में छह में पांच, एनएन हाई स्कूल बागसुमा के 179 में 177, शिबु सोरेन इंटर कॉलेज टुंडी के 71 में 71, अपग्रेड हाई स्कूल फतेहपुर टुंडी के 41 में 40, राजगंज इंटर कॉलेज राजगंज के 103 में 102, बीटीएम हाई स्कूल मलकेरा के 47 में 46, टीएपी प्लस टू हाई स्कूल तोपचांची के 18 में 18, अपग्रेड हाई स्कूल कांडेडीह के 69 में 69, मीडिल स्कूल खेशमी तोपचांची के 21 में 21, अपग्रेड हाई स्कूल डुमडुमी तोपचांची के 53 में 53, आजाद हिंद हाई स्कूल गोमो के 74 में 74, अपग्रेड हाई स्कूल हरिहरपुर गोमो के 74 में 74 परीक्षार्थी शामिल है.

इंटरमीडिएट परीक्षा में 1703 परीक्षार्थी शामिल हुए

गर्ल्स हाई स्कूल गोमो के 88 में 87, डीपीआइएमए हाई स्कूल नवागढ़ के दो में दो, बीटीएम हाई स्कूल मलकेरा के 42 में 42, डीएवी एमस कतरासगढ़ के एक में एक, कतरास गर्ल्स हिन्दी एमएस कतरासगढ के 45 में 45, आदर्श मीडिल स्कूल राजगंज के एक में शून्य, हाई स्कूल सालुकचोपड़ा एक में शून्य, अपग्रेड हाई स्कूल फतेहपुर टुंडी के 25 में 25, बीबीएम इंटर कॉलेज टुंडी के 46 में 46, मिडिल स्कूल लछुराइडीह के 76 में 75, मिडिल स्कूल विवेकानंद सेवा आश्रम टुंडी के 28 में 28, बोर्ड मिडिल स्कूल टुंडी के 83 में 82, एनएन हाई स्कूल बागसुमा के 65 में 65, हाई स्कूल गोविंदपुर के 223 में 223, सेठ सुखी राम मिडिल स्कूल गोविंदपुर के 114 में 113, रॉय एकेडमी गोविंदपुर के 68 में 67, अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल गोसाइडीह के 114 में 112, गांधी स्मारक आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल यादवपुर के 108 में 108, हाई स्कूल प्रधानखंटा के एक में एक, प्रोजेक्ट हाई स्कूल शितलपुर के पांच में पांच, बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर के 58 में 57 परीक्षार्थी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें