धनबाद.
कृषि बाजार मंडी बरवाअड्डा में मंगलवार को फलों की जमकर बिक्री हुई. तीन दिन में फल मंडी में 426 ट्रक फल बिके. बुधवार से यहां रिटेल का बाजार सजेगा. कारोबारियों के अनुसार इस बार छठ में सेब व केला का आवक अधिक था. छह ट्रक सेब व आठ ट्रक केला बच गया है. संतरा का आवक थोड़ा कमजोर था. डिमांड के अनुसार ग्राहकों को संतरा नहीं मिला. यही स्थिति घाघर व नासपाती की थी. आवक कमजोर रहने से संतरा 400-500 रुपये प्रति दस किलो पेटी बिका. घाघर 35-40 रुपये व नारियल 20-22 रुपये पीस बिका. बुधवार से बरवाअड्डा कृषि मंडी में रिटेल का बाजार सजेगा. इधर, रिटेल बाजार में होलसेल से दोगुणी कीमत पर फलों की बिक्री हो रही है. सेब 120-140 रुपये किलो, संतरा 120 रुपये किलो, नारियल 24-24 रुपये पीस व केला 60 से 70 रुपये दर्जन बिक रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है