धनबाद.
श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें पावन प्रकाश पर्व बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ धनबाद में धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर झरिया से धनबाद के बड़ा गुरुद्वारा तक भव्य शोभायात्रा निकलेगी और नगर कीर्तन होगा. बड़ा गुरुद्वारा में तीन दिनों तक कई कार्यक्रम होंगे. सोमवार को बड़ा गुरुद्वारा में नगर कीर्तन के संयोजक सरदार गुरचरण सिंह माझा, सह संयोजक सतपाल सिंह ब्रोका ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 13 नवंबर को निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें फूलों से सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज विराजमान रहेंगे. उनके आगे पंज प्यारे, पांच निशान साहिब, विभिन्न बैंड, कीर्तनी शब्दी जत्थे, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी 36 बटालियन के कैडेट्स चलेंगे. वहीं भुजंगी बच्चे एवं सिख मार्शल आर्ट गतका शहीद बाबा दीप सिंह जी अमरोहा उत्तरप्रदेश आकर्षण का केंद्र होगा. यह भव्य नगर कीर्तन झरिया कोयरीबांध गुरुद्वारा से सुबह 11 बजे शुरू होकर बाटा मोड़ , देशबंधु, मातृसदन , मारवाड़ी पट्टी, कतरास मोड़, बस्ताकोला, धनसार, जोड़ाफाटक, शक्तिमंदिर, बिरसा मोड़ होते हुए बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा में शाम सात बजे पहुंचेगी. इसके बाद यहां गुरु का अटूट लंगर बंटेगा. बाहर से आयेगा रागी जत्था, कथा वाचकगुरुद्वारा के महासचिव तेजपाल सिंह, प्रधान दिलजोन सिंह ने कहा कि धार्मिक दीवान के लिए उच्च कोटि के रागी जत्था भाई अमनदीप सिंह लुधियाना वाले एवं कथा वाचक डॉ हनवंत सिंह पटियाला वाले को आमंत्रित किया गया है. 14 नवंबर को गुरुद्वारा दीवान हाल में शाम 7:30 बजे से रात दस बजे तक कीर्तन होगा.
15 नवंबर को होगा मुख्य कार्यक्रम :
15 नवंबर को गुरुद्वारा ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम होगा. श्रद्धालु गुरु का लंगर छकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है