13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने की ट्रायल लैंडिंग, तैयारियां अंतिम चरण पर

पीएम के दौरे को लेकर गुरुवार को एसपीजी एवं जिला व पुलिस प्रशासन की टीम फाइनल रिहर्सल करेगी. वायुसेना के भी तीनों हेलीकॉप्टर कर ट्रायल लैंडिंग करेगी.

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक मार्च को धनबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बुधवार को यहां ट्रायल लैंडिंग की. आज सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने सिंदरी में नवनिर्मित हर्ल प्लांट में ट्रायल लैंडिंग की. एक मार्च को पीएम इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे. प्लांट के उद्घाटन के बाद पीएम बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर आयेंगे. यहां भाजपा की तरफ से आयोजित सबा को संबोधित करेंगे. सभा में धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. वायुसेना का हेलीकॉप्टर दोपहर बाद एयरपोर्ट पहुंचा. यहां भी ट्रायल लैंडिंग हुई. इस दौरान जिले के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे. एसपीजी के अधिकारियों ने भी इस दौरान स्थिति का जायजा लिया.

पूर्व मेयर, भाजपा नेत्री पहुंची एयरपोर्ट

पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह आज बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंची. यहां चल रहे तैयारियों का जायजा लिया. कहा कि पीएम की सभा को लेकर यहां के लोगों में भारी उत्साह है.

आज हो सकता है फाइनल रिहर्सल

पीएम के दौरे को लेकर गुरुवार को एसपीजी एवं जिला व पुलिस प्रशासन की टीम फाइनल रिहर्सल करेगी. वायुसेना के भी तीनों हेलीकॉप्टर कर ट्रायल लैंडिंग करेगी.

राज्यपाल सहित कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

पीएम के कार्यक्रम में राज्यपाल डॉ सीपी राधाकृष्णन भी आयेंगे. बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर ही ग्रीन रूम में रहेंगे. पीएम को विदा करने के बाद राज्यपाल यहां से विदा होंगे. पीएम के कार्यक्रम में देश की शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के अलावा भाजपा के कई वरीय नेता शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें