22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित आनंदिता किशोर को डीसीए ने किया सम्मानित

Dhanbad News:51 हजार का चेक व शॉल ओढ़ा कर किया सम्मानित. बोले डीसीए अध्यक्ष- आनंदिता ने धनबाद को गौरवान्वित किया है.

Dhanbad News:धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बुधवार को कांको स्थित जेएससीए-एसडीएससीए स्टेडियम में इंडिया अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में चयनित धनबाद की खिलाड़ी आनंदिता किशोर को सम्मानित किया. आनंदिता को डीसीए की ओर से 51 हजार रुपये का चेक व शाॅल दिया गया. इस दौरान डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. आनंदित ने डीसीए व धनबाद को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि आनंदिता की इस उपलब्धि से अन्य महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा. जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह व डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने आनंदिता को बधाई दी. इस दौरान डीसीए के कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष प्रमोद गोयल, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, अधिवक्ता शिव शक्ति प्रसाद, शांतनु चौधरी, जावेद खान, रियाज खान, राजन सिन्हा, धनबाद बिल्डर्स एसोसिएशन के अशोक पांडेय, प्रमोद अग्रवाल, धीरज सिंह, बिनोद कुमार, परिमल सिंह, धनबाद जिला चेंबर के सचिव अजय नारायण लाल, डीसीए के एसएन सिंह, जेके नय्यर, साधवेंद्र सिंह, रविजीत सिंह डांग, अशोक सिंह, अशोक चौरसिया, जितेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

सेल्फी लेने की दिखी होड़

समारोह के बाद आनंदिता ने स्थानीय महिला खिलाड़ियों से मिलीं. फोटो शूट करवाया. आनंदिता के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ दिखी. धनबाद की बेटी आनंदिता किशोर का चयन मलेशिया में आयोजित आइसीसी अंडर-19 टी-20 एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है.

देश के लिए वर्ल्ड कप लेकर आऊंगी : आनंदिता

क्रिकेटर आनंदिता किशोर ने डीसीए व जेएससीए पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस मुकाम को हासिल करने में सभी का काफी सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि देश के लिए वर्ल्ड कप लेकर आऊंगी. आनंदिता अपनी मां अलका सिंह व भाई आदित्य किशोर के साथ पहुंची थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें