विजेता टीम को पुरस्कृत करते स्कूल के पदाधिकारी.
Dhanbad News:दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्री नर्सरी से पंचम तक के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया.Dhanbad News:दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में मंगलवार को कनिष्ठ वर्ग (प्री नर्सरी से पंचम तक) के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसपी ग्रामीण कपिल चौधरी ने किया. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने की. प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा, उप प्राचार्या कल्याणी प्रसाद व मुख्य अध्यापिका गीता साहा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया.
निरंतर अभ्यास के साथ लक्ष्य को लेकर प्रयत्नशील रहें
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि हर खिलाड़ी को अपने खेल के प्रति समर्पित होना चाहिए. निरंतर अभ्यास के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए. प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि व्यक्तित्व के विकास में खेलकूद का अहम योगदान होता है. विद्यार्थियों को नियमित खेलों से जुड़ा रहना चाहिए. सफल बनाने में खेल विभागाध्यक्ष अनुपम माहता, रंजीत सिंह, कुणाल कुमार, आरती के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.
ये रहे गोल्ड मेडल विजेता
राजलक्ष्मी प्रताप सिंह, अनंत प्रिया, अयांश विवान, आर्या, मो मजीबुल्लाह अहमद, अराध्या सिन्हा, प्रकाश पुनित, ए सिंह, प्रियांक कुमार, रुही कुमारी, देवांश चौबे, सानवी मिश्रा, कुशाग्र, खुशी कुमारी, कुश कुमार महतो, गुड्डू कुमार, नाव्या राज, अर्जुन कुमार दास, अनवी राज, सुजल पांडेय, श्रेया मंडल, रत्नेश कुमार व अदिति. इसके अलावा मार्च पास्ट में यमुना हाउस, ड्रील कंपीटीशन में झेलम हाउस विजेता रहा. गंगा हाउस ओवरऑल चैंपियन रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है