26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews:छठ को लेकर शहर में 15 स्थानों पर लगेंगे बैरिकेड

छठ पूजा को लेकर जिला पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इस दौरान सात नवंबर को दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक और आठ नवंबर को देर रात दो बजे से पूर्वाह्न नौ बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

धनबाद.

छठ पूजा को लेकर जिला पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इस दौरान सात नवंबर को दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक और आठ नवंबर को देर रात दो बजे से पूर्वाह्न नौ बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. त्योहार को देखते हुए 15 स्थानों पर बैरिकेड और दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है.

इन स्थानों पर होगा बदलाव :

पूजा टॉकिज से सिटी सेंटर की तरफ एवं सिटी सेंटर – बेकारबांध चौक से पूजा टॉकिज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों की नो इंट्री रहेगी. मेमको मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन सिटी सेंटर एलसी रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए गंतव्य को जायेंगे. बैंक मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन पूजा टॉकिज, डीआरएम चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक की तरफ जायेंगे. सिटी सेंटर की तरफ से मेमको मोड़ जाने वाले सभी वाहन रानी तालाब के पहले ( धैया पेट्रोल पंप के पास) कट के दाहिने तरफ से सड़क की ओर जायेंगे. धैया पेट्रोल पंप से लीलावती विवाह स्थल तक वन वे रहेगा. सात नवंबर को दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक एवं आठ नवंबर को रात दो बजे से सुबह नौ बजे तक बरटांड़ बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बसें अस्थायी रूप से मेमको मोड़ से परिचालित होंगी. पुन: वापसी के क्रम में भी सभी बस मेमको मोड़ तक ही आयेंगे.

यहां करें पार्किंग :

पुलिस ने बेकारबांध छठ तालाब जाने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पूजा टॉकिज से डीआरएम चौक के दोनों तरफ सड़क के किनारे व चंद्रशेखर आजाद चौक से सिटी सेंटर तक दोनों तरफ सड़क के किनारे की है. इसके साथ ही रानी तालाब के लिए इमेजिका हेल्थ क्लीनिक से धैया पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था होगी.

यहां लगेंगे बैरिकेड: पर्व को लेकर पुलिस 15 स्थानों पर बैरिकेड लगाने जा रही है. इसमें पूजा टॉकिज, बेकारबांध बांध के मुख्य छठ घाट, चंद्रशेखर चौक, सिटी सेंटर, एप्पल रेस्टोरेंट के पास, पंपु तालाब पूर्वी भाग, पंपू तालाब पश्चिमी भाग, रानी तालाब के पूरब दक्षिण कोन, आइएसएम गेट धैया, लीलावती विवाह स्थल, मटकुरिया छठ तालाब मेन रोड, मेमको मोड़, राजा तालाब उत्तरी भाग और सहयोगी रेस्टोरेंट के पास बैरिकेड लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें