बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में 2024 से शुरू होने वाले पीजी सत्र में 3028 सीटों पर नामांकन के लिए शनिवार से चांसलर पोर्टल खुल जायेगा. विवि के एडमिशन सेल द्वारा विषयवार संशोधित सीटों की सूची जारी कर दी गयी है. इस वर्ष कई विषयों में सीटें कम की गयी है. विवि ने उन विषयों में सीटें कम की हैं, जिनमें पहले से नामांकन होता है. विवि ने आर्ट्स एंड कल्चर में पहले 64 सीटें थी. इसे अब घटाकर 16 कर दिया गया है. नये सत्र में इस विभाग में केवल वोकल म्यूजिक की पढ़ाई होगी. बांग्ला में भी पहले 64 सीट थी. इसे घटा कर 16 कर दिया गया है. संस्कृत में पहले 32 सीट थी. अब इसे घटा कर 16 कर दिया गया है. ऊर्दू में पहले 64 सीट थी. इसे घटा कर 48 कर दिया गया है. जबकि संस्कृत में अब 32 की 16 सीट होगी. होम साइंस में 32 की जगह 16 सीट और एमए एजुकेशन में 48 की जगह 32 सीट कर दिया गया है.
विवि पीजी विभाग विषयवार सीट
: कॉमर्स में 240, भौतिकी 112, केमिस्ट्री 96, बॉटनी में 56, केमेस्ट्री 96, जूलॉजी में 112, लाइफ साइंस 32, गणित में 192, बॉटनी 56, जियोलॉजी में 32, अर्थशास्त्र में 168, हिस्ट्री 280, मैनेजमेंट 48, मास कम्युनिकेशन 32, भूगोल 64, सोशोलॉजी 64, राजनीति विज्ञान में 144, होम साइंस 16, साइकोलॉजी 64, एमए एजुकेशन 32, हिंदी में 240, इंग्लिश 128, फॉरेन लैंग्वेज 32 (फ्रेंच 16 और जर्मन 16), कंप्यूटर साइंस में 32, इनवॉयरमेंटल एंड डिजास्टर मैनेजमेंट में 32 और जियोलॉजी में 32 सीटों पर नामांकन होगा. कॉलेज में पीजी की सीटें एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की 408 सीट (कॉमर्स में 200, इतिहास में 112, राजनीति विज्ञान में 96), आरएसपी कॉलेज की कॉमर्स की 320 और बीएस सिटी कॉलेज की 160 सीट (गणित की 96, इतिहास में 64 सीट) सीटें हैं.नौ अक्तूबर तक आवेदन की अंतिम तिथि :
पीजी में नामांकन के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर है. पहली मेरिट लिस्ट 13 अक्तूबर है. पहली मेरिट लिस्ट के आधार 14 से 25 अक्तूबर के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं. पीजी विभागों और कॉलेजों को 28 अक्तूबर तक एडमिशन सेल को सूची उपलब्ध कराना है. रिक्त सीटों के आधार पर सेकेंड मेरिट लिस्ट 10 नवंबर को जारी किया जायेगा. इस लिस्ट में शामिल छात्रों को 11 से 18 नवंबर के तक नामांकन लेना है. 20 नवंबर को थर्ड मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. इस लिस्ट में शामिल छात्र 21 से 27 नवंबर के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं. पीजी में नामांकन के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है.21 नवंबर से कक्षाएं :
विवि में पीजी की कक्षाएं 21 नवंबर से शुरू होंगी. नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को 26 नवंबर तक माइग्रेशन प्रमाणपत्र जमा करना होगा.विवि में एलएलबी की 420 सीट :
विवि में एलएलबी की 420 सीट है. इनमें लॉ कॉलेज धनबाद में 240 और इमामूल हई खान लॉ कॉलेज में 180 सीट है. एलएलबी में नामांकन के लिए पीजी के साथ पोर्टल खुलेगा. एलएलबी नामांकन के लिए आवेदन शुल्क 250 सीट है.आज से भरा जायेगा यूजी सेकेंड सेम का परीक्षा फॉर्म :
बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग द्वारा यूजी सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2023-27) का परीक्षा फॉर्म शनिवार से भरा जायेगा. छात्र बिना विलंब शुल्क के साथ शनिवार (14 सितंबर) से 20 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. जबकि 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 से 23 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. जबकि एक हजार रुपये के विलंब शुल्क के साथ 24 और 25 अक्तूबर को परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है