22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबीएमकेयू : धनबाद-बोकारो के कॉलेजों में 20 हजार से अधिक सीटें खाली

विशेष अभियान चलाकर नामांकन करेगा विश्वविद्यालय प्रशासन, डिग्री कॉलेज टुंडी, सिंदरी कॉलेज और केबी कॉलेज में सभी विषयों में सीटें खाली

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत धनबाद-बोकारो के कॉलेजों में 20 हजार से अधिक सीटें खाली हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नामांकन लेने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. दोनों जिलों के तीन ऐसे कॉलेज हैं यहां जहां सभी विषयों में सीटें खाली है. इनमें सिंदरी कॉलेज सिंदरी, डिग्री काॅलेज टुंडी और केबी कॉलेज बेरमो हैं. शेष कॉलेजों में एक या दो विषयों में सीटें खाली हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक नामांकन सेल उन छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा, जिनका नाम प्रथम, द्वितीय और तृतीय सूची में शामिल है, और अब तक नामांकन नहीं लिया है. इन छात्रों को नामांकन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने विशेष नामांकन अभियान चलाने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

हाल कॉलेज में सीटों का :

आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में हिंदी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, उर्दू व इतिहास को छोड़ शेष विषयों में सीटें खाली हैं. आरएसपी कॉलेज झरिया में राजनीति विज्ञान को छोड़ शेष विषयों में सीटें खाली हैं. एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में इतिहास, जूलाजी को छोड़ शेष विषयों में सीटें खाली हैं. पीके राय मेमोरियल कॉलेज में अंग्रेजी, गणित, हिंदी, अर्थशास्त्र, जूलॉजी, रसायन, भौतिकी, इतिहास, वाणिज्य व राजनीति विज्ञान को छोड़कर शेष विषयों में सीटें खाली हैं. कतरास कॉलेज कतरासगढ़ में इतिहास, मनाविज्ञान, फिलास्फी, अंग्रेजी, जूलाजी, हिंदी व राजनीति विज्ञान को छोड़कर शेष विषय में सीटें खाली हैं. बीएसके कॉलेज मैथन में इतिहास व राजनीति विज्ञान को छोड़ शेष विषय की सीटें खाली हैं. बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में इतिहास को छोड़ शेष विषयों में सीट खाली हैं. चास कॉलेज चास में इतिहास व कुड़माली को छोड़ शेष विषयों में सीट खाली हैं. डिग्री कॉलेज गोमिया में इतिहास, हिंदी, समाज शास्त्र व भूगोल को छोड़ शेष विषयों की सीट खाली हैं. डिग्री कॉलेज झरिया में इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान व भूगोल को छोड़ शेष विषयों में सीटें खाली हैं.

व्यवसायिक पाठ्यक्रम में नहीं होगी आंतरिक परीक्षाधनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत चल रहे धनबाद और बोकारो जिला के कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को आंतरिक परीक्षा नहीं देनी होगी. विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रण विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि स्नातक माइन फ्रॉम वोकेशनल पेपर के लिए आंतरिक परीक्षा नहीं होगी. विश्वविद्यालय के अनुसार अब इस पेपर की परीक्षा 75 और 25 अंकों की होगी. यानी कुल चार परीक्षा ली जाएगी. इसके तहत 75 अंकों का सेमेस्टर के तहत लिखित परीक्षा होगी, जबकि शेष 25 अंक प्रायोगिक, डेमोस्ट्रेटर, स्किल और वाइवा के तहत मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें