16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : डिग्री के मूल सर्टिफिकेट के लिए छात्रों को अब दीक्षांत समारोह का इंतजार नहीं करना होगा

2021, 2022 और 2023 में यूजी, पीजी, बीएड, एमएड, एमबीबीएस, एलएलबी में उत्तीर्ण वाले विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के छात्रों को डिग्री के मूल सर्टिफिकेट के लिए दीक्षांत समारोह का इंतजार नहीं करना होगा. वर्ष 2021, 2022 और 2023 में यूजी, पीजी, बीएड, एमएड, एमबीबीएस, एलएलबी में उत्तीर्ण वाले विद्यार्थियों अब दीक्षांत समारोह से पहले भी डिग्री ले सकते हैं. विवि प्रशासन ने यह निर्णय बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा डिग्री सर्टिफिकेट देने की मांग करने के बाद लिया है. विवि के कई छात्रों को नौकरी के लिए तो कई छात्रों को विदेशों में पढ़ाई के लिए मूल सर्टिफिकेट की आवश्यकता है. वह विवि प्रशासन से लगातार इसे देने की मांग कर रहे हैं. कई छात्र इसके लिए हर इसके लिए विवि आ रहे हैं.

डीजी लॉकर पर उपलब्ध है सर्टिफिकेट : विवि ने अभी 2021, 2022 और 2023 में यूजी, पीजी, बीएड, एमएड, एमबीबीएस, एलएलबी में उत्तीर्ण वाले विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर उपलब्ध करा दिया है. लेकिन इसके बाद भी आये दिन छात्रों परेशानी हो रही है. ऐसे विवि की ओर से संबंधित विवि या फिर नियोक्ता के साथ अलग से पत्राचार करना पड़ रहा है. इन सबको देखते हुए विवि प्रशासन दीक्षांत समारोह से पहले मूल सर्टिफिकेट लेने को इच्छुक छात्रों को इसे देने का निर्णय लिया है.

कुछ दिन करना होगा इंतजार : अभी छात्रों को मूल सर्टिफिकेट के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा. विवि प्रशासन ने सर्टिफिकेट के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इसके लिए पहले टेंडर किया जाने वाला है. अक्तूबर के अंत तक इच्छुक छात्रों को मूल सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद की जा रही है. विवि प्रशासन ने जनवरी दीक्षांत समारोह जनवरी महीने में आयोजित करने की निर्णय लिया. दीक्षांत समारोह में शामिल होने को इच्छुक छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए सोमवार से विवि का पोर्टल खोल दिया गया है. छात्र 13 अक्तूबर तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें